महानवमी के शुभ दिवस पर झामुमो बाघमारा प्रखंड उपाध्यक्ष हरेंद्र चौहान के कार्यकर्ताओं द्वारा लाचार एवं गरीबों में बांटे अंग वस्त्र
लोयाबाद
महानवमी के शुभ दिवस पर झामुमो बाघमारा प्रखंड उपाध्यक्ष हरेंद्र चौहान के कार्यकर्ताओं द्वारा लाचार एवं गरीबों में बांटे अंग वस्त्र
रिपोटर मिलन पाठक
सि जुआ : जोग ता मोड़ के आसपास रहने वाले गरीब एवं लाचार व्यक्तियों में आज झारखंड मुक्ति मोर्चा बाघमारा प्रखंड के उपाध्यक्ष हरेंद्र चौहान के कार्यकर्ताओं द्वारा अंग वस्त्र दिए गए साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया कि जब भी गरीब एवं लाचार व्यक्तियों को जब भी सहायता की जरूरत पड़ेगी तो हर वक्त सहायता के लिए श्री चौहान खड़े मिलेंगे, जहां एक तरफ पूजा की धूम में सभी नए-नए वस्त्र पहनकर मेला पूजा पंडाल घूमने जाएंगे और यह लाचार व्यक्ति अपने आप को हतप्रभ की स्थिति में देखते रहेंगे, इसलिए यह स्थिति ना रहे बाघमारा झामुमा उपाध्यक्ष हरेंद्र चौहान ने लाचार एवं गरीब व्यक्तियों के लिए आगे हाथ बढ़ाया ताकि वह भी प्रश्न मुद्रा में दिखाई दें उक्त मौके पर मोहम्मद आजाद, मन्नू नोनिया, जुगनू मलिक, शशि राम आदि उपस्थित थे