*अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल का पथ संचलन संपन्न*
दैनिक प्राईम संदेश
कौशल बैरागी
_अष्ट्मी पर अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया शस्त्र पूजन_
भोपाल। राजधानी भोपाल में अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया, पथ संचलन छोला दशहरा मैदान से शुरू होकर द्वारका नगर सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय बजरंग दल के महानगर अध्यक्ष राजा भैया सेन ने बताया कि शस्त्र पूजन में नरेला विधानसभा के सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ प्रभारी बेटू चंदेल सम्मिलित हुए। उन्होंने कार्यक्रम के समापन पर सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया तथा महानगर अध्यक्ष राजा भैया का सभी वरिष्ठ पदाधिकारीयों द्वारा माला पहना कर सार्वजनिक अभिनंदन किया गया। अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद महानगर अध्यक्ष राजा भैया ने कहा कि शस्त्र पूजन कार्यक्रम हर वर्ष किया जाता है, और इस वर्ष भी सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन में भाग लिया है। आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए सभी बजरंगी हाथों में दंड लेकर निकले एवं हिंदू हित के लिए राष्ट्रीय बजरंगदल और अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद निरंतर आगे रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदूओं को जोड़ने का काम राष्ट्रीय बजरंग दल निरंतर कर रहा है एवं हमारा कारवा हमेशा बढ़ता जा रहा है।