आम सभा कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सीधी विधायक आज दाखिल करेंगे नामांकन।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
सीधी जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77 से निर्वाचित भाजपा विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला टिकट न मिलने से पार्टी से खफा हो आज 23 अक्टूबर दिन सोमवार को नवरात्रि पर्व के नवमी के दिन शुभ मुहूर्त पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने का ऐलान किया है। इसके पहले इनके द्वारा 2 अक्टूबर को महान विभूतियों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर भाजपा से न्याय पाने न्याय यात्रा निकाली गई थी जहां उनके समर्थक भारी संख्या में शामिल हुए थे। लेकिन पार्टी से न्याय ना मिलने से खफा होकर आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने का ऐलान किया गया हैं। सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुप में वीडियो जारी करते हुए उनके द्वारा कहा गया है कि आप लोगों को मालूम है कि किन परिस्थितियों में हमें चुनाव लड़ना पड़ रहा है यह चुनाव हम आप लोगों के बल पर लड़ रहा हूं पूरी उम्मीद है कि आप लोगों हमें विजय दिलाएंगे नामांकन दाखिल से पहले 11 बजे से पूजा पार्क में आम सभा करेंगे जिसमें शामिल होने अपने समर्थकों एवं लोगों से आग्रह किया गया है जहां से चलकर कलेक्ट्रेट पहुंच अपना नामांकन दाखिल करेंगे।