Breaking News in Primes

युवक के खाते में अचानक आए सौ करोड़ रुपए

0 3,075

युवक के खाते में अचानक आए सौ करोड़ रुपए

पुलिस और आमला में जमकर चर्चा

 

बैतूल। चुनावी माहौल में यह खबर पढ़कर आश्चर्य होना लाजिमी है। आमला के रहने वाले एक युवक के बैंक खाते में अचानक थोड़े बहुत नहीं बल्कि पूरे 100 करोड़ रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आ गया । जैसे ही युवक के मोबाइल फोन पर एक साथ इतनी रकम आने का मैसेज आया, उसके होश फाख्ता हो गए। पूरे आमला नगर में ये खबर आग की तरह फैल गयी।

उड़ती उड़ती ये खबर पुलिस के कानों तक भी पहुंची, इसके बाद पुलिस भी सक्रिय हो गयी, क्योंकि चुनावी माहौल के बीच इस तरह की घटना सामने आना पुलिस के लिए भी तत्काल जांच का विषय भी बन जाता है। आनन-फानन में टी आई आमला ने इसकी जानकारी एस पी को दी। आज जब उक्त युवक को लेकर पुलिस ने बैंक खुलवाकर खाता चैक किया तो खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहावत चरितार्थ हो गई।

दरअसल आमला का रहने वाला एक युवक किसी काम से बैतूल आया था, अचानक उसके मोबाइल पर पंजाब नेशनल बैंक का एक मैसेज आया जिसमे खाते में 100 करोड़ रुपये आने की जानकारी दिखाई दी। आमला पहुंचते ही युवक ने जब यह जानकारी सार्वजनिक की तो हड़कम्प मच गया। पुलिस तक भी यह बात पहुंच गई, क्योंकि मामला थोड़ा बहुत नहीं बल्कि 1 अरब रुपये से जुड़ा हुआ था।

चूंकि इस समय चुनावी आचार सहिंता लागू है। कयास ये भी लगाए जा रहे थे कि कहीं यह पैसा चुनावा में उपयोग किये जाने के लिए तो इधर से उधर नहीं किया गया। एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए आमला पुलिस को जांच के निर्देश दिए।

100 करोड़ नहीं खाते में निकले मात्र 700 रुपये

जानकारी के मुताबिक एस पी के निर्देश पर आमला पुलिस ने युवक से संपर्क किया और रविवार अवकाश होने के चलते बैंक खुलवाया गया जब युवक के बैंक खाते की जांच की गई तो पूरी स्तिथि पानी की तरह साफ हो गयी युवक के खाते में 100 करोड़ नहीं बल्कि मात्र 700 रुपये ही जमा पाए गए। बताया जा रहा है कि, सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम की वजह से युवक के मोबाइल पर गलती से यह मैसेज पहुंच गया था।

एस पी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि इस संबंध में जांच के दौरान बैंक के अधिकारियों से भी जानकारी ली गयी तो पता चला कि कभी कभी सॉफ्टवेयर के संचालन में तकनीकी समस्या आ जाने की वजह से ऐसा हो जाता है। अगर सही में युवक के खाते में 100 करोड़ रुपये कहीं से ट्रांसफर होते तो यह रकम उसके खाते में भी दिखाई देती। जो भी है लेकिन चुनावी सीजन में इस खबर ने सार्वजनिक होते ही हड़कम्प जरूर मचा दिया था।

इनका कहना है।

इसकी जांच कराई गई है। युवक के खाते में कोई रकम ट्रांसफर होना नहीं पाया गया है। सॉफ्टवेयर के तकनीकी प्रॉब्लम इसकी वजह हो सकती है।

सिद्धार्थ चौधरी ,एसपी बैतूल

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!