दुर्गा चौक वाली मैय्या की मनमोहक झांकी में महाआरती
*दैनिक प्राईम संदेश जिला *रायसेन*
आयोजित,सुप्रसिद्ध देवी भजन
गायक अनिल चौरसिया एंड पार्टी के देवी भजनों की रंगारंग प्रस्तुति सुन झूमे नाचे श्रद्धालु
।रायसेन।
दुर्गा चौक वाली मैय्या की मनमोहक झांकी में महाआरती आयोजित,सुप्रसिद्ध देवी भजन गायक अनिल चौरसिया एंड पार्टी के देवी भजनों की रंगारंग प्रस्तुति सुन झूमे नाचे श्रद्धाल।
दुर्गा चौक वाली मैय्या की मनमोहक झांकी में महाआरती आयोजित,सुप्रसिद्ध देवी भजन गायक अनिल चौरसिया एंड पार्टी के देवी भजनों की रंगारंग प्रस्तुति सुन झूमे नाचे श्रद्धालु।
रायसेन।दुर्गा चौक पुराना बस स्टैंड रायसेन की दुर्गा देवी की मनमोहक झांकी में महाआरती आयोजित की गई।जिसमें नगर के सुप्रसिद्ध देवी भजन गायक अनिल चौरसिया एंड पार्टी द्वारा संगीतमय रंगारंग देवी भजनों की प्रस्तुति सुनकर देवी भक्त माता जगदंबे के जयकारे सुनकर जमकर झूम उठे। फेमस देवी भजन गायक अनिल चौरसिया द्वारा चलो बुलावा आया है..
माता ने बुलाया है और नंगे नंगे पांव।
चले आया री माई आदि भजनों की प्रस्तुति दी गई।देवी भजनों और माता के जयकारे लगने सेसमूचे दुर्गा चौक क्षेत्र का माहौल दुर्गा मय हो गया।दुर्गा देवी झांकी के आयोजक निमित चतुर्वेदी, सुमित चतुर्वेदी, संजय शाक्या मास्साब,कल्लू शाक्या, विकास रैकवार सेटम, चंद्रकृष्ण रघुवंशी, आलोक चौरसिया गोलू चौरसिया प्रशांत ठाकुर बंगाली,कांग्रेस पार्षद किरण राजकिशोर सोनी चंद्रेश नामदेव, विक्रम सिंह शाक्या दीपक मालवीय, रविशंकर पप्पू यादव, आशीष अग्रवाल साहब,गोलू यादव,टोनी सेन, संतोष अग्रवाल आदि ने अहम सहयोग योगदान दिया ।