Breaking News in Primes

सांची से डॉक्टर जीसी गौतम और भोजपुर से से राजकुमार पटेल

0 149

सांची से डॉक्टर जीसी गौतम और भोजपुर से से राजकुमार पटेल

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

होंगे कांग्रेस प्रत्याशी।

रायसेन कांग्रेस ने रायसेन शेष सीटों के लिए भी गुरुवार की देर रात प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है देर रात पार्टी ने अधिकृत सूचना जारी करते हुए प्रतीक्षित भोजपुर सीट से राजकुमार पटेल को और सांची से डॉ जीसी गौतम को चुनाव मैदान में उतारा है जिले की चार विधानसभा ओं में से दो सेटों उदयपुरा तथा सिलवानी में प्रत्याशी की घोषणा के बाद लंबे समय से प्रत्याशियों का इंतजार हो रहा था कांग्रेस द्वारा जारी की गई सूची की खबर लगते ही प्रत्याशियों के घर समर्थकों का तांता लग गया कांग्रेस ने सूची विधानसभा में भाजपा के डॉ प्रभु राम चौधरी के मुकाबला डॉ जीसी गौतम पर विश्वास जताया है लंबे समय से कांग्रेस में सीटों को लेकर खींचतान की स्थिति बनी हुई थी इस बीच एकाएक रात को सूची आते ही प्रत्याशियों के घर समर्थकों की भीड़ लग गई

भोजपुर में भाजपा की टिकट का इंतजार कांग्रेस ने तो गुरुवार को अपने चुनावी पते खोल दिए लेकिन भाजपा में अब भी सस्पेंश से बना हुआ है पार्टी के सूत्रों की मानें तो इस सीट में पार्टी कार्यकर्ताओं मेंआपसी खींचतान के कारण सीटों का निर्धारण नहीं किया जा सका ही अब कांग्रेस के द्वारा टिकट दिए जाने के बाद जल्द ही भाजपा के प्रत्याशी का नाम सामने आने का कयास लगाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!