बरजोरपुर के खेड़ापति हनुमान मंदिर से 101मीटर की चुनरी यात्रा निकली
।दीवानगंज जिला रायसेन।
19, 2023
*दैनिक प्राईम संदेश जिला *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला रायसेन दीवानगंज रायसेन*
नवरात्रि के 9 दिन तक क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से नवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है जगह-जगह झांकी पंडाल में महा आरती का आयोजन हो रहा है तो कई जगह चुनरी यात्रा निकाली जा रही है गुरुवार को बरजोरपुर के खेड़ापति हनुमान मंदिर से 101मीटर की चुनरी यात्रा प्रारंभ हुई चुनरी यात्रा का या दूसरा वर्ष है चुनरी यात्रा बरजोरपुर गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए कारज देव मंदिर से होते हुए भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर फैक्ट्री चौराहा से दीवानगंज होते हुए दीवानगंज तलाव और गुफा मंदिर पहुंची चुनरी यात्रा में बरजोरपुर के ग्रामीण सहित छोटी-छोटी कन्याएं, महिलाएं और कई भक्तगण मौजूद थे सभी भक्तगण 5 किलोमीटर की चुनरी यात्रा में मां जगदंबे के जयकारे लगाते हुए नंगे पैर चल रहे थे चुनरी यात्रा सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुई जो दोपहर बाद गुफा मंदिर दीवानगंज पर समाप्त हुई चुनरी यात्रा के समापन पर गुफा मंदिर पर आरती और प्रसाद वितरण किया गया।