स्वीप प्लान के तहत आयोजित की जा रही हैं विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां
रायसेन।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
स्वीप प्लान के तहत आयोजित की जा रही हैं विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां
जिला रायसेन
स्वीप प्लान के तहत आयोजित की जा रही हैं विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां।
रायसेन विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में रायसेन जिले में शत-प्रतिशत मतदान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप प्लान के तहत शुक्रवार को जिले के विभिन्न ग्रामों तथा नगरों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही मतदान विषय पर मेहंदी प्रतियोगिता भी आयोजित की गईं। इन मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को मताधिकार का महत्व बताते हुए विधानसभा निर्वाचन-2023 में बिना किसी भय, दबाव या लालच के स्वविवेक से नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।