Breaking News in Primes

स्वीप कप मतदान जागरुकता

0 122

स्वीप कप मतदान जागरुकता

न्यूमतदाता खेलेगे मैच, 5 विधानसभाओं में होगा आयोजन

 

बैतूल जिला ब्यूरो रेशमा खान

 

बैतूल। मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप कप प्रतियोगिता करवा रहा है। यह टूर्नामेंट बैतूल जिले की 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों और जिला प्रशासन के बीच में खेला जाएगा।

स्वीप प्लान के शाखा प्रभारी जीआर देशमुख ने बताया की यह क्रिकेट प्रतियोगिता प्रथम शनिवार 21 अक्टूबर को होगी। जिसका फाइनल मैच रविवार 22 अक्तूबर को खेला जाएगा। हर निर्वाचन क्षेत्र से 15 बच्चों की एक टीम आएगी।

जिसमें वह खिलाड़ी खेलेंगे जिन्होंने इस साल (पहली बार) मतदाता सूची में नाम जुड़वाया हो। टीम का चयन संबंधित विधान सभा क्षेत्र के तहसीलदार एवं सीएमओ आपसी समन्वय के साथ कर आज 3 बजे तक अनिवार्य रूप से ग्रुप में शेयर करेंगे।

यह टूर्नामेंट शनिवार को खेला जायेगा और रविवार को फाइनल खेला जाएगा। जीतने वाली टीम को 5000 और रनर उप टीम को 3000 का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ बेस्ट बेट्समैन को 1000 रुपए और बेस्ट बॉलर ऑफ दी टूर्नामेंट को 1000 का इनाम दिया जाएगा।

शनिवार वाले तीन मैच 10 ओवर के होंगे। जबकि रविवार को फाइनल मैच 15 ओवर का होगा। सभी मैच टेनिस बॉल से खेले जाएंगे। बच्चों को बैतूल लाने ले जाने की व्यवस्था सीएमओ करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!