Breaking News in Primes

सिंगङा मौजा में एक अवैध डिपो का संचालन

0 147

*धनबाद झारखण्ड*

 

सिंगङा मौजा में एक अवैध डिपो का संचालन

 

*रिपोर्टर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी*

 

महुदा । धनबाद उपायुक्त के निर्देश को किया जा रहा है अनदेखी । 48 घंटा बीत जाने पर भी नहीं हुआ करवाई ग्रामीणों ने जताया आक्रोश । ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि सिंगडा मौजा में चल रहे अवैध कोयला डिपो को बंद करने की मांग की है। महुदा थाना क्षेत्र के रामधानी महतो चौक से चरकीटांड जाने वाले सड़क पर चल रहा है अवैध कोयला डीपू धंधा । इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया की महुदा थाना क्षेत्र के सिंगडा मोज़ा में एक अवैध कोयला डीपू का संचालन किया जा रहा है। उस रास्ते से स्कूल आने जाने वाले छात्र-छात्राओं एवं महिला पुरुषों अवैध डीपू के समीप कुछ बाहरी लोग नशे के हालात में रहते हैं । जिससे उस रास्ते से आने जाने वाले ग्रामीण लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अखबार में नाम नहीं छापने पर एक महिलाओं ने बताया की हम ग्रामीण महिलाएं इस रास्ते से तालाब, नदी में कपड़ा धोने एवं स्नान करने के लिए जाते हैं। आगे ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन से उक्त स्थल पर चल रहे अवैध कोयला डिपो संचालन को बंद किया जाए। इस संबंध में बाघमारा अंचल पदाधिकारी रवि भूषण को दूरभाष पर इसकी सूचना भी दी गई है। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द कार्रवाई भी होगी और मामला भी दर्ज होगा। जिसे लेकर धनबाद एसडीएम को भी ग्रामीण द्वारा जानकारी दी गई है। असदुद्दीन अंसारी, एवं चांदु महतो के रहती जमीन पर चल रहा है अवैध कोयला का डीपो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!