*मनुष्य की सेवा ही मेरा पहला कर्तव्य : राम रहीम*
*सिजुआ कतरास*
*रिपोर्टर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी*
सिजुआ : सिजुआ 10 नंबर मोड में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैठक संपन्न की गई जिसकी अध्यक्षता छोटू रवानी और संचालन हलीम अंसारी ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कतरास नगर अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा की सिजुआ को आपस में लड़ा कर राजनीतिक करने वाले मजदूरों के हित की बात करते हैं मजदूरों का पैसा मजदूरों को देना होगा वहीं राहुल चौहान ने कहा यहां जो दबंगता से शेर बन रहे हैं शेर की असली जगह जंगल में होगी या सलाखों के पीछे क्योंकि कांग्रेस पार्टी मजदूरों के हित के लिए हमेशा तत्पर खड़ी मिलेगी, वही अध्यक्षता करते हुए छोटू रवानी ने कहा कि मैं कुछ बहकावे में गलत दिशा में चला गया था जब जाना कि वहां और भी मजदूरों के आवाज को दबाया जाता है तो पुणे मैं अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मजदूरों के हित की लड़ाई लड़ने को तैयार हूं, इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि राजकुमार महतो एवं असलम मंसूरी ने कहा कि मनुष्य की सेवा ही मेरा पहला कर्तव्य है और राम रहीम पर जितने भी आरोप लगाए गए हैं वह बेबुनियाद है अगर हम गलत हैं तो कोई साबित करके दिखाएं अगर किसी को जरूरत पड़ती है तो वह मेरा दल का हो मेरा पार्टी का हो या दूसरे दल का हो मेरा वोटर हो या नहीं हो सर्वप्रथम मैं उसकी सहायता के लिए हर क्षण खड़ा रहता हूं और मजदूरों के हित की बात करते हुए तेतुल मुड़ी कॉल डंप में गाड़ी लोडिंग होने के बाद तुरंत मजदूरी साथ ही साथ मजदूरों को हाथ में मिले अगर अगर मजदूरी मजदूरों को हाथ में नहीं मिलेगी तो दुर्गा पूजा बाद उग्र आंदोलन की जाएगी अब देखना यह है की क्या मजदूर को मजदूरी हाथ मिल पाती है या नहीं उक्त मौके परराहुल चौहान,छोटू रवानी,हलीम अंसारी,शंकर तूरी,सुदामा महतो,धर्मेंद्र कुमार,नूर हसन,सद्दाम खान,आमिर खान,प्रताप चौहान,सूरज गुप्ता,संजय तूरी,सुनील राम,अनिल भुइया,राजू तूरी,लाल बहादुर पासवान,चुन्नू सिंह,अनिल राम समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।