*कतरास धनबाद*
*डीसी ट्रेन का पुण: परिचालन को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर लोगों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है*
*रिपोर्टर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी*
भाजपा कतरास कार्यालय में प्रेस वार्ता
कतरास—– बियाडा के पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी विजय कुमार झा और झारखंड के पूर्व मंत्री सह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो सहित इनके कार्यकर्तायों द्वारा डीसी ट्रेन का पुनः परिचालन को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैला कर लोगो को दिग्भ्रमित किया जा रहा है, जब तक की रेलवे बोर्ड से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं होता है तब डीसी ट्रैन चालू नहीं हो सकती है उक्त बाते कतरास स्थित भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को महेश पासवान की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष बच्चू रॉय ने कहा उन्होंने कहा कि 17 जून 2017 को धनबाद चंद्रपुरा रुट को अग्नि प्रभावित क्षेत्र घोषित कर एक साथ 26 जोड़ी ट्रेनों को बंद कर दिया गया था गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और बाघमारा बिधायक ढुल्लू महतो के अथक प्रयास से पुनः इस रूट पर बन्द सभी ट्रेनों का आवगमन शुरू हुआ,फिर विजय झा और जलेश्वर महतो न ही किसी रेलवे बोर्ड के मेंबर है और न ही कोई चयनित जनप्रतिनिधि है फिर उन्हें जनता को गुमराह करने को कोई अधिकार नही है
इस दौरान पत्रकारों ने जब बच्चू राय से पूछा कि विजय झा और जलेश्वर महतो के बयान का कोई प्रमाण है क्या या फिर सोशल मीडिया पर कोई प्रमाण है तो प्रमाण प्रस्तुत करें , इस पर सभी कार्यकर्ताओं ने चुप्पी साध लिया और अपनी अपनी बात को बदलते हुए इधर-उधर की बातें करने लगे और तुरंत कार्यक्रम को भी समाप्त कर दिया ।
मौके पर महेस पासवान,बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष बच्चू राय, मुकेश झा,सिनीडीह मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह कतरास मंडल अध्यक्ष भारत शर्मा,महामंत्री सूरजदेव मिश्रा,गिरिजा शंकर उपाध्याय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।