समाज और देश के भविष्य का निर्माता है
शिक्षक:-महामहिम राज्यपाल
शिक्षा के साथ संस्कार देने का दायित्व भी शिक्षकों का:-पटेल
भोपाल।शिक्षक वास्तव में समाज का पथ प्रदर्शक होता है एक शिक्षक का दायित्व समाज का सबसे कठिन एवं महान दायित्व है।वह समाज और देश के भविष्य का निर्माता है शिक्षकों पर समाज की दशा और दिशा दोनों ही तय करने का उत्तरदायित्व होता है, छात्र -छत्राओं को शिक्षा के साथ संस्कार देने का दायित्व भी शिक्षकों को निभाना चाहिए,उपरोक्त विचार मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगूभाई सी पटेल जी ने मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए । इस अवसर पर मिश्रा ने महामहिम राज्यपाल महोदय को माँ पीताम्बरा की तस्वीर भेंट की।
Video: भोपाल में डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के फटे कपड़े, पुलिस ने किया गिरफ्तार
माँ पीताम्बरा की नगरी दतिया जिले के लिए शिक्षा जगत में एक और उपलब्धि नवोदय विद्यालय बीकर के शिक्षक रवि कान्त मिश्रा को विगत दिवस मध्यप्रदेश के राजभवन भोपाल में महामहिम राज्यपाल महोदय जी द्वारा सम्मानित किया गया।विदित हो कि रवि कान्त को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन नई दिल्ली में शिक्षा के सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रीय शिक्षक अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया जा चुका है।
मध्य प्रदेश: भाजपा प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी, कई बड़े नाम शामिल
कौन हैं रवि कान्त मिश्रा?
ग्राम कुशौली निवासी रवि कान्त मिश्रा जवाहर नवोदय विद्यालय बीकर दतिया में पीजीटी केमिस्ट्री के पद पर कार्यरत हैं इनके पिता रमेश चंद्र मिश्रा सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक, माता जशोदा देवी एवं भाई दिनेश चंद्र मिश्रा एडवोकेट हैं।
मिश्रा की इस उपलब्धि पर नवोदय विद्यालय समिति के आयुक्त विनायक गर्ग,क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल की उपायुक्त मृदुला त्रिपाठी, सहायक उपायुक्त गीतिका शर्मा विद्यालय प्राचार्य श्रीचंद सिंह, उप-प्राचार्य डॉ ललन झा समस्त विद्यालय स्टॉफ तथा छात्र छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया।