संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी का फूलमाला से स्वागत सत्कार कर माना आभार मांगें पूरी होने पर खुश नजर आए। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी का फूलमाला से स्वागत सत्कार कर माना आभार मांगें पूरी होने पर खुश नजर आए। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी *जिला*
*रायसेन*
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयों की की जायज मर्गे पूरी करने पर शिवराज सरकार सहित प्रदेश के लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री व सांची सीट के बीजेपी विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी का बडी फूलमाला से जोरदार अभिनन्दन करते हुए आभार व्यक्त किया है।
एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ रायसेन की जिलाध्यक्ष शिवलता चौहान राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ आरती गंगवार लेखा प्रबंधक दातार चावला लेखा प्रबंधक हरि नारायाण अहिरवार दवाराआदरणीय डॉ प्रभुराम चौधरी जी मंत्री लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग का आभार व्यक्त किया गया रायसेन जिला अध्यक्ष शिवलाता चौहान राज्य कार्यकारणी से डॉ आरती गंगवार जिला लिखा प्रबंधन दातार चावला लेखा प्रबंधक हरि नारायण अहिरवार आयुष्मान योजना में मरीजों को फायदा दिलाने वाले नमिता वालन्द्रेसुनील जाटव जगदीश जाटव सीएचओ ब्रजमोहन गुर्जर आदि ने मंत्री का
स्वागत सत्कार कर शिवराज सरकार के प्रति आभार क्रिकेट प्रकट किया गया