Breaking News in Primes

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी का फूलमाला से स्वागत सत्कार कर माना आभार मांगें पूरी होने पर खुश नजर आए। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी।

0 123

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी का फूलमाला से स्वागत सत्कार कर माना आभार मांगें पूरी होने पर खुश नजर आए। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी।

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी *जिला*

 

*रायसेन*

 

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयों की की जायज मर्गे पूरी करने पर शिवराज सरकार सहित प्रदेश के लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री व सांची सीट के बीजेपी विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी का बडी फूलमाला से जोरदार अभिनन्दन करते हुए आभार व्यक्त किया है।

एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ रायसेन की जिलाध्यक्ष शिवलता चौहान राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ आरती गंगवार लेखा प्रबंधक दातार चावला लेखा प्रबंधक हरि नारायाण अहिरवार दवाराआदरणीय डॉ प्रभुराम चौधरी जी मंत्री लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग का आभार व्यक्त किया गया रायसेन जिला अध्यक्ष शिवलाता चौहान राज्य कार्यकारणी से डॉ आरती गंगवार जिला लिखा प्रबंधन दातार चावला लेखा प्रबंधक हरि नारायण अहिरवार आयुष्मान योजना में मरीजों को फायदा दिलाने वाले नमिता वालन्द्रेसुनील जाटव जगदीश जाटव सीएचओ ब्रजमोहन गुर्जर आदि ने मंत्री का

स्वागत सत्कार कर शिवराज सरकार के प्रति आभार क्रिकेट प्रकट किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!