बगवां के दो लोगों पर वन अमले ने बनाया झूठा प्रकरण सीजेएम कोर्ट ने किया खारिज सुअर के शकारियों को बगैर जमानत लिए किया कोर्ट से रिहा लापरवाही की वजह वन महकमे की गुई जमकर किरकिरी।
बगवां के दो लोगों पर वन अमले ने बनाया झूठा प्रकरण सीजेएम कोर्ट ने किया खारिज सुअर के शकारियों को बगैर जमानत लिए किया कोर्ट से रिहा लापरवाही की वजह वन महकमे की गुई जमकर किरकिरी।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो*
*चीफ राजू बैरागी जिला रायसेन*
पूर्वी।वनरेंज सर्किल रायसेन के तहत वनगवां के शांति नगर के जंगल के नजदीक नाले में किशन लाल बैरागी मुन्न लाल बैरागी दवारा हथियारों की मदद से एक जंगली सुअर का शिकार 20 सितंबर 2023 की रात किया था शिकारियों ने बन्य प्राणी सुअर के अवैध शिकार की सूचना मुखबिरों ने वन अमले को दि।
तब बन अमले दवारा दोनों शिकारियों को कपड़ा और सुअर के मांस की पोटलियों को बरामद कराया था। वन रेंज पूर्वी रायसेन के वनरेंजर प्रवेश पाटीदार ने वन अमले को मौके पर भेजकर शिकारियों को हिरासत में लेकर
वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 51,52 के तहत केस दर्ज कर सीजेएम कोर्ट रायसेन में वन
अमले दवारा पेश किया गया जहां से इन शिकारियों को दो दिन के लिए जिला जेल भेज दिया गया। बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया गुरुवार 5 अक्टूबर को सुबह रायसेन पूर्वी वनरेंज के अमले दवारा शक के आधार पर सुबह कमल सिंह गोपाल सिंह बैरागी को सुअर के शिकार के मामले में पूछताछ के लिए उठाकर दफ्तर लेकर आया।वन अमले दवारा उनके साथ मारपीट कर कबूल करवाया कि वे दोनों भी सुअर के शिकार में शामिल थे। इसके बाद वन अमले दवारा उनसे बयान लेकर झूठ सुअर के शिकार का केस रजिस्टर्ड दर्ज कर सीजेएम वर्षा भाटी की कोर्ट में फेस पेश किया सीजेएस मैडम ने इन शिकारियों से जब पूछताछ की मामला संदिग्ध लगा।सीजेएम वर्षा भाटी ने वन अमले को जमकर फटकार लगाई और
बिना जमानत के युवकों को
रिहा कर दिया इस सारे झूठे
कारनामे की वजह से वन विभाग के करतूत की वजह से जमकर किरकिरी हुई है।इनका कहना है