Breaking News in Primes

अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले तीन व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में।

0 154

प्राइम संदेश मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़

संभाग हेड अजीमुदिन अंसारी

हेडलाइन

 

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 

अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले तीन व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में।

 

मनेंद्रगढ।पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध अग्रेंजी शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की है तथा तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जप्त कर लिया गया है।

उपरोक्त संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग, एवं पुलिस अधीक्षक मने0चिर०भर0 (छ.ग.) सिद्वार्थ तिवारी के मार्गनिर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक निमेश

बरैया एवं अनु.विभागीय अधिकारी पुलिस राकेश कुर्रे के नेतृत्व में विधानसाभ चुनाव को लेकर अवैध मादक पदार्थों के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके तारतम्य में थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ को बिजुरी मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर अलग अलग सरहदी थाना चौकी वालो के साथ घेरा बंदी कर ग्राम घुटरा में म.प्र. से आने वाली पिकअप वाहन युपी 64 बीटी 1910 को चेक किया गया,पिकअप में बैठे व्यक्तियो का नाम पता पूछने पर अपना नाम सौरभ, सूरज, ईश्वर बताए। जब ट्रॉली को चेक किया गया,तब सब्जी वाले कैरेट के नीचे ढका हुआ 100 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब मिला। जिससे आरोपियों को अंग्रेजी शराब परिवहन करने, बिक्री करने, रखने का पास परमिट पेश करने को बोला गया।जो पास परमिट पेश नहीं करने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।गिरफ्तार आरोपियों सौरभ साहू पिता गया साहू उम्र 26 वर्ष निवासी लुण्ड्रा थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा (छ0ग0),ईश्वर धसिया उर्फ मातेन पिता धनेलाल उम्र 25 वर्ष निवासी लुण्ड्रा थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा (छ0ग0),सूरज कुमार प्रजापति पिता लोभन प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी लुण्ड्रा थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा (छ0ग0)के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है।वहीं आरोपियों के पास से तस्करी में प्रयुक्त वाहन पिकअप टाटा योद्धा 1700 क्रमांक U. P. 64 बी. टी. 1910 कीमत लगभग 8,00,000 रूपये,100 पेटी में गोवा अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 नग 180-180 एम.एल.लगभग 900 लीटर कीमत लगभग 6,00,000/- रूपये,सब्जी वाला कैरेट 60 नग कीमत लगभग 5000/- रूपये,कुल रकम 14,05,000 /- रूपये को जप्त कर लिया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली प्रभारी, उप निरीक्षक आर. एन. गुप्ता, सउनि दिनेश चौहान, प्र.आर. जुनास एक्का,आरक्षक पुष्कल सिन्हा, प्रिन्स राय, हफिज मोहम्मद कुरैशी, शंभू नाथ यादव, ललित यादव, नीरज पढ़ियार, दीप तिवारी, प्रदीप लकड़ा, रवि सिंह, हरेन्द्र कुशवाहा, नोहर सिंह, राजकुमार सेन, राधेश्याम कुर्रे, आदित्य कुर्रे, ज्ञानेश्वर राजवाड़े, सैनिक रोहित सिंह, ईजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!