Breaking News in Primes

कृष्ण पाल सिंह “मोनू”के संयोजन में आयोजित हुआ रानी दुर्गावती जयंती समारोह

0 639

*कृष्ण पाल सिंह “मोनू”के संयोजन में आयोजित हुआ रानी दुर्गावती जयंती समारोह*

 

*राजेश सिंह गहरवार सीधी,*

 

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला सीधी के महामंत्री कृष्ण पाल सिंह (मोनू), के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूती प्रदान करने लगातार क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। इसी क्रम में सीधी जिले के धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नारो, पनिहा, जमुना नंबर 1, मूढहेरिया, खड़ौरा, नगर पंचायत मझौली, छुही, ताला, तिलवारी आदि ग्रामों का भ्रमण कर सघन जनसंपर्क किया जा रहा है एवं ग्राम बरसेनी में “रानी दुर्गावती जयंती” समारोह का आयोजन उनके द्वारा किया गया जहां सभा को संबोधित किया गया एवं आगामी विधानसभा में भाजपा के पक्ष में लोगों से समर्थन की अपील की गई।

बताते चलें कि गिजवार निवासी कृष्णपाल सिंह मोनू स्वतंत्र भारत के प्रथम सांसद स्वर्गीय रण दमन सिंह के प्रपौत्र है जो क्षेत्र में युवाओं के प्रेरणा स्रोत के रूप में अपने आप को स्थापित करने में सफल रहे हैं जिन्हें लोगों ने बड़े ही आदर के साथ एक कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में पहचान दी है।यदि बीते कुछ वर्षों की बात की जाए तो खेलकूद सामाजिक कार्यक्रमों एवं सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के सिद्धांतों पर चलते हुए इन्होंने सर्वहारा वर्ग का समर्थन प्राप्त किया है जिसे देखते हुए कृष्ण पाल सिंह मोनू को लेकर युवाओं में काफी उत्साह एवं जुनून देखने को मिल रहा है आज दिनांक 5 अक्टूबर को ग्राम बरसेनी मेंआयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंजाब सिंह, लल्लू सिंह रण बहादुर सिंह नोखे लाल सिंह पारस शर्मा,मोहन सिंह प्रवेश गुप्ता मनोहर सिंह, विमल शर्मा राजीव मुकेश कॉल विनोद कोल, मोले पनिका, प्रदीप सिंह, राजेन्द्र सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!