*वृद्ध आश्रम पहुंचकर विधायक ने वृद्ध जनों से की मुलाकात*
*आश्रम के लिए दिया 25 हजार की सहयोग राशि*
*राजेश सिंह गहरवार, सीधी*
विधानसभा क्षेत्र धौहनी अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम के द्वारा क्षेत्र में निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण के कार्य किया जा रहे हैं उसी के तहत 5 अक्टूबर को ग्राम ताला में संचालित कैलाश स्वर्ण वृद्धआश्रम में अपने कार्यकर्ताओं एवं प्रशासनिक अमला के साथ पहुंचे जहां वृद्ध जनों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य,सुविधा एवं जरूरत के संबंध में चर्चा किए।इसके बाद वृद्ध आश्रम के संचालक शिवामणि तिवारी को आश्रम व्यवस्था के लिए 25 हजार रु नगद सहयोग राशि भेंट कर आश्वासन दिया कि जहां भी उनके लायक सहयोग की जरूरत होगी वह वृद्ध आश्रम के लिए बराबर सहयोग करेंगे। उनके साथ में नायब तहसीलदार वृत्त जोबा बालमीक साकेत,प्रवीण तिवारी, शिवाकांत तिवारी,अखिलेश पांडेय,चंद्रपाल सिंह,अमित तिवारी,सुदामा चतुर्वेदी,रामाधार कोल सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।