शहडोल से गणेश केवट की रिपोर्ट। एमपी यूथ गेम फुटबॉल बालिका फाइनल में शहडोल संभाग की टीम हुई विजय
शहडोल 5 अक्टूबर 2023- खेलो एमपी यूथ गेम फुटबॉल बालिका फाइनल में शहडोल संभाग ने जबलपुर संभाग को 2-0 से पराजित कर विजई हुई। साथ ही विजेता ट्राफी एवं गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
फुटबॉल प्रतियोगिता में पहला गोल स्नेहा सिंह एवं दूसरा गोल ललिता मरावी ने किया आकांक्षा नर्ते टीम की कप्तान रही। ललिता मरावी ने 9 गोल किए । शहडोल संभाग की विजय टीम में अनुरागनी,नंदनी मरावी,सबीना धुर्वे,पूजा वाटे,रेशु मरावी,सुहानी कोल,एकता रजक,सपना गुप्ता,सानिया बहरोलिया,सानिया कुंडे,स्नेहा सिंह ,सबनम केवट,जानकी सिंह, काजल महरा,सानिया सिंह,करिश्मा कोल,कोच- अनिल सिंह, लक्ष्मी सहीस, राजीव सिंह धुर्वे शामिल रही।