Breaking News in Primes

हिंदुस्तान स्काउट्स गाइड्स के अध्यक्ष बने नरसिंह मैगजी 

0 290

वाराणसी में संपन्न हुए हिंदुस्तान स्काउट्स गाइड्स के राष्ट्रीय स्तर का चुनाव

मनीष कुमार राठौर

8109571743

वाराणसी 2 अक्टूबर 2023 । महामना मदनमोहन मालवीय के करकमलों से स्थापित संस्था ‘हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के चुनाव इस बार वाराणसी में आयोजित किए। चुनाव में केंद्रीय परिषद के अध्यक्ष पद पर श्री नरसिंह मॅगजी और उपाध्यक्ष पद पर श्री शरद कुमार सीए, श्रीमती राज लक्ष्मी, श्रीमती विनीता शर्मा, श्री हरस्वरूप शर्मा, श्री नरसिंह अग्रवाल एवं श्री एच पी सिंह चुने गए। इन चुनावों में कई अन्य पदों पर विभिन्न उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए क्योंकि निर्धारित पदों की संख्या से ज्यादा नामांकन नहीं हुए। चुनाव में देश के सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इनके अलावा केंद्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय प्रधान पद पर डा० करुणाकर प्रधान, महासचिव पद पर डा० वेद प्रकाश सिंह एवं राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त पद पर डा० मधुसूदन गुप्ता चुने गए हैं। नई कार्यकारिणी के गठन के पश्चात अब दिल्ली में शपथग्रहण समारोह आयोजित कर शपथ दिलाई जाएगी।

 

चुने गए सभी पदाधिकारियों ने चुनाव पश्चात संकल्प लिया कि महामना मदनमोहन मालवीय के दृढ़ संकल्पों के अनुरूप देशभर के किशोर एवं युवा बच्चों को सामाजिक सरोकारों, संस्कारों, सेवा, अनुशासन से जोड़ा जाएगा।ऊल्लेखनीय है, देशभर के विभिन्न स्कूलों में एचएसजी की शाखाएं स्थापित हैं, जहां स्वतंत्र रूप से इसके शिक्षक, प्रशिक्षक, स्कूल के साथ मिलकर बच्चों को व्यायाम, योग, परेड, कसरत के साथ स्वच्छता, सफाई, सुरक्षा, आत्मरक्षा, आपदा प्रबंधन, सड़क यातायात संचालन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, समाज सेवा, देश सेवा आदि विभिन्न प्रशिक्षण दिए जाते हैं।

एचएसजी द्वारा प्रशिक्षित बच्चे समय समय पर समाज को अपनी सेवा देते हैं। शासन प्रशासन के साथ मिलकर संकटकाल में कार्य करते हैं। इसके लिए उन्हें तैयार किया जाता है। नई कार्यकारिणी इस कार्य को नवीन योजनाओं सहित आधुनिक कार्यकलापों और जरूरतों से जोड़ नवीन पीढ़ी को देश व समाज के लिए बढ़िया तरीके से तैयार करना चाहती है। जिससे वह समाज के लिए उपयोगी होने के साथ अपने जीवन में भी खूब सफल हों, उन्नति करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!