Breaking News in Primes

कल 31जनवरी को रीवा में उतरेगा डॉ. मोहन यादव का उड़न खटोला।  *भैरवनाथ मंदिर का करेंगे लोकार्पण. करोडो रुपए के लागत के चार निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास।

0 14

कल 31जनवरी को रीवा में उतरेगा डॉ. मोहन यादव का उड़न खटोला।

 

*भैरवनाथ मंदिर का करेंगे लोकार्पण. करोडो रुपए के लागत के चार निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास।

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी- रीवा*

 

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उड़न खटोला कर 31 जनवरी को विंध्य के रीवा में उतरेगा जहां मुख्यमंत्री गुढ विधानसभा क्षेत्र में भैरवनाथ मंदिर का लोकार्पण करेंगे। साथ ही जिले में कई करोड़ रुपए लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

 

बता दें कि एक दिवसीय प्रवास पर मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ खामडीह में भैरवनाथ मंदिर का लोकार्पण करेंगे।विदित हो कि भैरव बाबा की विशाल प्राचीन प्रतिमा है। यह प्रतिमा दुर्लभ शयन मुद्रा में है। स्थापत्य की दृष्टि से इसका निर्माण लगभग 10वीं शताब्दी में किया गया। प्रतिमा वर्षों से खुले आसमान के नीचे थी। इसमें शासन की एलएडी योजना के तहत प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार तथा अन्य निर्माण कार्य कराए गए हैं। विशाल भैरव बाबा प्रतिमा के चारों ओर दो मंजिला मंदिर का निर्माण कार्य किया गया है। इसकी लागत 180 लाख रुपए है। यह मंदिर हजारों लोगों की आस्था का केन्द्र है। जिनका लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कल 31 जनवरी को किया जाएगा।

भव्य समारोह कार्यक्रम भैरवनाथ मंदिर परिसर में आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंदिर पहुंचकर भगवान भैरवनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे तथा मंदिर में ध्वज चढ़ाएंगे।साथ ही विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। समारोह की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद रीवा जनार्दन मिश्र, विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक त्योंथर श्री सिद्धार्थ तिवारी, विधायक मनगवां नरेन्द्र प्रजापति, अध्यक्ष जिला पंचायत नीता कोल तथा पूर्व महापौर एवं भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता शामिल रहेगे। समारोह में मुख्यमंत्री 17 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत के चार निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!