*सद्भावना मंच ने माखन दादा को दी पुष्पांजलि*
खंडवा। सद्भावना सदस्यों व्दारा शुक्रवार को माली कुआं स्थित मंच कार्यालय पर भारतीय आत्मा, राष्ट्रीय लेखक, कवि, पत्रकार और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पद्म भूषण से विभूषित पंडित स्वर्गीय माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन की अध्यक्षता में पुष्पांजलि अर्पित की गयी। यह जानकारी देते हुए मंच प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर संस्थापक प्रमोद जैन नेे कहा कि आज हम संकल्प लें की माखन दादा के बताए रास्ते पर चलकर हमें शताब्दी की ओर बढ़ती लोकतांत्रिक आजादी की बुनियाद को मजबूती प्रदान करना है। खंडवा नगर के लिए यह सौभाग्य की बात है कि यह माखन दादा जैसी शख्सियत की कर्मवीर भूमि रही है। आयोजन के दौरान मंच संस्थापक प्रमोद जैन, डॉ जगदीशचंद्र चौरे, पूर्व डीएसपी आनंद पाल तोमर, देवेंद्र जैन, सुरेन्द्र गीते, गणेश भावसार, राधेश्याम शाक्य, ललित चौरे, मुरली कोडवानी, निर्मल मंगवानी, एनके दवे, तिलोक चौधरी, अनूप शर्मा, कैलाश पटेल, सुभाष मीणा आदि सहित बड़ी संख्या में मंच सदस्यों ने उपस्थित होकर अपने विचार व्यक्त कर पुष्पांजलि अर्पित की।