नगर क्षेत्र मझौली में विशाल हिंदू सम्मेलन आज 30जनवरी 2026 को।
राहुल नापित सीधी- मझौली
“जात-पात की करो विदाई हम सब हैं हिंदू भाई-भाई”के नारे के साथ सनातन धर्म की गरिमा, सांस्कृतिक विरासत को सुदृढ़ करने,हिंदू समाज में एकता, संस्कृति संरक्षण , युवाओं में सामाजिक जागरूकता लाकर सही दिशा में ले जाने के उद्देश्य से देश- प्रदेश व जिले भर में सकल हिंदू समाज द्वारा हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जा रहे हैं इसी कड़ी में खंड मझौली क्षेत्र अंतर्गत उपखंड खडौरा, मंडल मड़वास, मंडल धनौली में हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जा चुका है आज 30जनवरी 2026को नगर क्षेत्र मझौली के वार्ड क्रमांक 3 स्थित शीलू -शगुन पैलेस भैंसवाही मैं दोपहर 12 बजे से संपन्न होने जा रहा है जिसका शुभारंभ सुंदरकांड पाठ से किया जाकर समापन भारत माता की आरती पर किया जाएगा। कार्यक्रम क्रमशः सुंदरकांड पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक उद्बोधन, भारत माता की आरती, प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा जो शाम 4 बजे तक संचालित रहेगा। आयोजक शकल हिंदू समाज नगर क्षेत्र मझौली के द्वारा क्षेत्र वासियों से अपील की गई है कि आप सभी सपरिवार कार्यक्रम में शामिल हो कार्यक्रम को सफल बनाने में भागीदारी निभाएं।