नशे के व्यापार पर पुलिस का वार
4 लाख 10 हजार के अवैध मादक पदार्थ 400 ग्राम एम डी और 5 किलों100 ग्राम डोडाचुरा के साथ आरोपी गिरफ्त में
नशे के व्यापार पर पुलिस का वार
4 लाख 10 हजार के अवैध मादक पदार्थ 400 ग्राम एम डी और 5 किलों100 ग्राम डोडाचुरा के साथ आरोपी गिरफ्त में
पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा नशे के कारोबार पर वार में चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान में नशीले पदार्थों की धरपकड और अपराधियों पर कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक मंदसौर विनोद मीणा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरील एवं एसडीओपी गरोठ विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक आर दांगी और भैंसोदा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बलबीर सिंह यादव के नेतृत्व में भैसोदा पुलिस चौकी दल को नशे का कारोबारियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली।
विगत दिवस पुलिस दल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बिना नंबर की काली पल्सर बाइक पर नशीले पदार्थ 400 ग्राम एम डी और 5 किलो 100 ग्राम डोडाचूरा लेकर गरोठ भानपुरा मार्ग से भवानीमंडी में आने वाले है।
सूचना मिलते ही दल में सहायक उप निरीक्षक शारदा प्रसाद तिवारी के द्वारा दल के साथ दूधाखेड़ी माता जी मंदिर बायपास मार्ग पर पहुंचकर विधिसंगत कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के अनुसार काली पल्सर बाइक बिना नंबर की पर आरोपीगणों महेंद्र सिंह 34 साल निवासी ढाकनी पुलिस थाना गरोठ एवं शंकर सिंह चौहान 32 साल निवासी नागेश्वर उन्हेल थाना उन्हेल झालावाड़ राजस्थान को अवैध मादक पदार्थ 400 ग्राम एम डी और 5 किलो 100 ग्राम डोडाचुरा के साथ गिरफ्तार किया गया बाद आरोपियों पर थाना भानपुरा में आरोपियों पर एनडी पीएस की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर अपराध में संलिप्त किशन सिंह परमार 23 साल निवासी ढाकनी पुलिस थाना गरोठ एवं लाल सिंह उर्फ धारा सिंह जादव 24 साल निवासी ढाकनी हामु झीकारिया थाना गंगाधर राजस्थान को भी गिरफ्तार किया गया। मामले में गोपाल सिंह आकड़ी बडौद जिला आगर फरार बताया गया है।
*जब्त मश्रूका* अवैध मादक पदार्थ 400 ग्राम एम डी कीमत 4 लाख एवं डोडाचुरा 5 किलो 100 ग्राम कीमत 10 हजार की जब्त की गई।
*टीम में सराहनीय कार्य*
उप निरीक्षक बलबीर सिंह यादव सहायक उप निरीक्षक शारदा प्रसाद तिवारी एवं ओंकार सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक नरेंद्र धनगर, आरक्षक लोकेंद्र सिंह,
मुख्तयार सिंह गुर्जर एवं प्रेम कुमार रावत का रहा!
*फोटो :~ पुलिस गिरफ्त में आरोपी*