Breaking News in Primes

1100 भक्तों की साइकिल यात्रा धामनोद पहुंची, हुआ भव्य स्वागत

0 6

लोकेसन-धामनोद

 

1100 भक्तों की साइकिल यात्रा धामनोद पहुंची, हुआ भव्य स्वागत

धामनोद-

खरगोन जिले के मेनगांव पीपराटा से श्री सांवलिया सेठ मित्र मंडल द्वारा निकाली जा रही ऐतिहासिक साइकिल यात्रा रविवार 4 जनवरी की सुबह धामनोद पहुंची। यह यात्रा बीते 19 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है और इस वर्ष इसमें 1100 से अधिक भक्त साइकिल यात्रियों ने भाग लेकर आस्था, अनुशासन और सामाजिक एकता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

रविवार सुबह करीब 7 बजे मेनगांव पीपराटा से प्रारंभ हुई यह यात्रा जब धामनोद नगर में प्रवेश कर रही थी, तब नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा, जयकारों और भव्य स्वागत के साथ यात्रियों का अभिनंदन किया। पूरा नगर सांवलिया सेठ के जयकारों से गूंज उठा। धामनोद में अंबिका मंदिर धर्मशाला में सभी यात्रियों के लिए भोजन व विश्राम की समुचित व्यवस्था की गई थी, जहां सेवाभावी नागरिकों और आयोजकों ने श्रद्धा भाव से सेवा कार्य किया।

श्री सांवलिया सेठ मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया कि यह साइकिल यात्रा कुल चार दिनों में लगभग 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और अंततः सांवरिया जी धाम पहुंचेगी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य नगर, प्रदेश और देश में सुख-शांति, समृद्धि और आपसी भाईचारे की कामना करना है। साथ ही यह यात्रा युवाओं को नशामुक्ति, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देती है।

यात्रा में शामिल भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। थकान के बावजूद चेहरों पर श्रद्धा और विश्वास की चमक साफ नजर आ रही थी। धामनोद में हुए इस भव्य स्वागत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि आस्था जब सेवा और अनुशासन से जुड़ती है, तो वह समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!