सांदीपनि विद्यालय स्कूल ग्राउंड में हुए क्रिकेट मैच में छात्र/छात्राओं की भारतीय टीम ने जीता मैच ।
(विद्यालय ग्राउंड में विश्व की महान महिला क्रिकेट खिलाड़ियो की प्रदर्शनी बोर्ड सहित विद्यालय की स्काउट गाइड एवं रेडक्रॉस गतिविधियों द्वारा छात्र महिला खिलाड़ियों को ग्लूकोज,एनर्जी ड्रिंक दी गई)
घोड़ाडोंगरी । सांदीपनि विद्यालय घोड़ाडोंगरी के प्राचार्य विवेक तिवारी के कुशल नेतृत्व में प्रतिवर्षनुसार नववर्ष के उपलक्ष्य में एक काल्पनिक क्रिकेट मैच छात्र/ छात्राओं द्वारा रखा गया जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम एवं दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच क्रिकेट खेला गया । कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ पूर्व संसदीय सचिव श्री रामजीलाल उईके, एसबीआई मैनेजर अरविंद सिंह,दीपक उईके पार्षद श्रीमती कवितादुष्यंत महाले,पार्षदश्रीमति नेहा उईके,एवं गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया वही दोनों टीमों के बीच टॉस करवाया जहां छात्राओं की (काल्पनिक)दक्षिण अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया वहीं छात्राओं की भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने आमंत्रित किया । क्रिकेट मैच के प्रारंभ में दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाया गया । भारतीय महिला टीम की ओपनिंग शुरुआत धमाकेदार हुई जहां 10 ओवर ,7 विकेट पर टीम ने 92 रन बनाए । छात्राओं की (काल्पनिक)दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की ओपनिंग धमाकेदार हुई लेकिन 10 ओवर में 76 रन ही बना पाई और छात्राओं की इंडियन टीम(काल्पनिक)ने 16 रन से मैच जीत लिया । वहीं छात्रों की काल्पनिक टीम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टीम में छात्रों की भारतीय टीम ने 26 रन से मैच जीता ।। आमंत्रित अतिथियों एवं प्राचार्य विवेक तिवारी द्वारा विजेता टीम को रनिंग शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया वहीं उपविजेता टीम को शील्डप्रदान की गई, मैन ऑफ द मैच एवं बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार उपस्थित अतिथियों द्वारा दिया गया । उपस्थित सभी अतिथियों का शाला परिवार द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया ।
मैच के दौरान सांदीपनि विद्यालय
के बच्चों को अंकुरित आहार एवं फूटाने वितरित किए गए ।कार्यक्रम के
मुख्यअतिथि रामजीलाल उईके ने बच्चों को हमेशा अपने लक्ष्य पर आगे बढ़ते रहने एवं खेल जीवन में क्यों जरूरी है विस्तार से बताया और ऐसे आयोजन की सरहाना की । भाजपा नेता दीपक उईके एवं एसबीआई प्रबंधक अरविंद सिंह ने खेल के साथ विद्यार्थियों को पढ़ाई पर भी फोकस करने पर जोर दिया उन्होंने आज के समय में विद्यार्थियों को हर कार्य में ऑलराउंडर बनाने की बात कही । एवं स्कूल के अपने पुराने अनुभव को बच्चों के बीच साझा किया । पार्षद कविता महाले,नेहा उईके ने कहां की सांदीपनि विद्यालय का इतना अच्छा माहौल है जहां निरंतर छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए गतिविधियां आयोजित होती रहती है उन्होंने सभी छात्रों को खेल के साथ पढ़ाई में भी अच्छा रिजल्ट देने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे वे अपने गुरुजनों, परिवार अपने ग्राम और प्रदेश का नाम रोशन कर सके । कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियो का आभार प्राचार्य विवेक तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला के सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।