Breaking News in Primes

भारत के राजनीतिक इतिहास में अटल जी का नाम सदैव सम्मान,गरिमा और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक के रूप में अंकित रहेगा – शंकर लाल लोधी

0 16

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: सिराथू के ब्लॉक सभागार परिसर में आयोजित अटल स्मृति विधानसभा सम्मेलन को बतौर मुख्यातिथ भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी,जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता,जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि अर्पित किया व उनके व्यक्तिव एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी ने बताया कि अटल जी की वाणी सिर्फ भाजपा की आवाज नहीं थी,बल्कि एक समय ऐसा भी था जब अटलजी की वाणी भारत के सामान्य मानवीय आशाओं और आकांक्षाओं की वाणी बन चुकी थी। अटलजी बोल रहे हैं,मतलब देश बोल रहा है। वे अपनी भावनाओं को नहीं,बल्कि देश के जन-जन की भावनाओं को समेटकर उन्हें अभिव्यक्ति देते थे। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि अटल जी का संपूर्ण जीवन सुशासन और राष्ट्र निर्माण को समर्पित था।
उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सुशासन और राष्ट्र निर्माण को समर्पित कर दिया। वे प्रखर वक्ता होने के साथ-साथ ओजस्वी कवि के रूप में भी सदैव स्मरणीय रहेंगे। उनका व्यक्तित्व,कृतित्व और नेतृत्व देश के चहुंमुखी विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने अटल जी को नमन करते हुए कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के उन विरल व्यक्तित्वों में से थे,जिनकी पहचान केवल सत्ता या पद से नहीं,बल्कि विचार,संवेदना और राष्ट्र निष्ठा से बनी,उनका व्यक्तित्व सचमुच अटल था।वे विचारों में दृढ़,आचरण में शालीन और व्यवहार में मानवीय संवेदनाओं से भरपूर थे। वे एक ऐसे राजनेता थे,जिन्हें विरोधी भी सम्मान की दृष्टि से देखते थे और समर्थक आदर्श जननेता मानते थे। हार नहीं मानूंगा,रार नहीं ठानूंगा— उनकी मौलिक कविता की यह पंक्ति उनके जीवन-दर्शन को बखूबी अभिव्यक्त करती है। कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने कभी धैर्य और संतुलन नहीं खोया। भारत के प्रधानमंत्री के रूप में अटल जी ने भारत को एक नई दिशा और दृष्टि दी।एवं उनकी जन्म जयंती पर नमन करते हुए और श्रंद्धाजलि अर्पित की।

इस मौके पर राज्य महिला आयोग सदस्य प्रतिभा कुशवाहा,जिला महामंत्री जय प्रकाश विश्वकर्मा,ब्रम्ह प्रसाद त्रिपाठी,दीप चंद्र दिवाकर,जिला मंत्री प्रदीप कुमार शीलू पाण्डेय,उमेश केसरवानी,चेयरमैन सिराथू राजेंद्र कुमार भोला यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्य सहित सम्मानित मण्डल अध्यक्षगण कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!