News By- नितिन केसरवानी
प्रयागराज: अवगत कराना है कि आज दिनाँक 26-12-2025 को न्यायालय अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा 05 अभियुक्त को 3 (1) उ.प्र. गुण्डा नियंत्रण अधिनियम, 1970 के अन्तर्गत कार्यवाई करते हुये कमिश्नरेट प्रयागराज की सीमाओं से 06 माह की अवधि के लिये निष्काषित किया गया है:-
(1). अभियुक्त सत्यम कुशवाहा पुत्र रामचरित कुशवाहा निवासी मझगाँवा थाना सोहागी जनपद रीवाँ मध्यप्रदेश हाल पता जीएन झाँ हास्टल इलाहाबाद विश्वविद्यालय थाना-कर्नलगंज कमिश्नरेट, प्रयागराज द्वारा विश्वविद्यालय में कुलपति कार्यालय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय, कुलानुशासक कार्यालय के प्रवेश द्वारों पर ताला लगाना, कार्यालय के कायों में बाधा ड़ालना, कार्यालयों के फाइलों तथा अभिलेखों को क्षति पहुँचाना, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मानसिक एवं शारीरिक रुप से उत्पीडित करना, परिसर का मुख्य द्वार बन्द करना और विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था में लगे गार्डों से गाली गलौज व गुण्डागर्दी करना व अपने साथियों के साथ विश्वविद्यालय परिसर में निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को रास्ते में रोक कर धमकाना और रंगदारी माँगने जैसे गम्भीर अपराध किये जाने का अभ्यस्तः अपराधी है, अभियुक्त को न्यायालय में अपना पक्ष रखने हेतु कुल 18 अतिरिक्त अवसर प्रदान किये गये परन्तु अभियुक्त द्वारा नोटिस तामील होने के बावजूद न तो स्वयं उपस्थित हुआ एवं न ही अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित हुआ।
(2). अभियुक्त सुधाकर यादव उर्फ पप्पू पुत्र स्व० बुधई निवासी रामगढ थाना-होलागढ कमिश्नरेट, प्रयागराज द्वारा मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने व हत्या के प्रयास करने जैसे गम्भीर अपराध किये जाने का अभ्यस्तः अपराधी है, अभियुक्त को न्यायालय में अपना पक्ष रखने हेतु कुल 29 अवसर प्रदान किये गये परन्तु अभियुक्त द्वारा नोटिस तामील होने के बावजूद न तो स्वयं उपस्थित हुआ एवं न ही अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित हुआ।
(3). अभियुक्त असलम पुत्र मुख्तार निवासी बेगम बाजार थाना-धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा मारपीट, हत्या व हत्या का प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा ड़ालना, पशु क्रूरता, गौवध, धोखाधड़ी, जबरन वसूली करने जैसे गम्भीर अपराध किये जाने का अभ्यस्तः अपराधी है, अभियुक्त को न्यायालय में अपना पक्ष रखने हेतु कुल 16 अवसर प्रदान किये गये परन्तु अभियुक्त द्वारा नोटिस तामील होने के बावजूद न तो स्वयं उपस्थित हुआ एवं न ही अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित हुआ।
(4). अभियुक्त शमशाद पुत्र मुस्सन निवासी भीटी थाना-धूमनगंज (वर्तमान में थाना एयरपोर्ट) कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा मारपीट, हत्या का प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा ड़ालना, गौवध व अस्त्र लेकर अवैध रुप से विचरण करने जैसे गम्भीर अपराध किये जाने का अभ्यस्तः अपराधी है, अभियुक्त को न्यायालय में अपना पक्ष रखने हेतु कुल 14 अवसर प्रदान किये गये परन्तु अभियुक्त द्वारा नोटिस तामील होने के बावजूद न तो स्वयं एवं न ही अपने अधिवक्ता के माध्यम से आपत्ति दाखिल की गयी।
(5) अभियुक्त शंकर जनवारे पुत्र कैलाश जनवारे निवासी ममसी बुजुर्ग थाना कमासिन जनपद बाँदा वर्तमान पता डा० निसार अहमद के मकान में किराये पर थाना जार्जटाउन कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा चोरी, लूट अपहरण व बलात्कार करने जैसे गम्भीर अपराध किये जाने का अभ्यस्तः अपराधी है, अभियुक्त को न्यायालय में अपना पक्ष रखने हेतु कुल 11 अवसर प्रदान किये गये परन्तु अभियुक्त द्वारा नोटिस तामील होने के बावजूद न तो स्वयं उपस्थित हुआ एवं न ही अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित हुआ ।
अभियोजन पक्ष को सुनने तथा पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाई करते हुये न्यायालय अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट, प्रयागराज द्वारा निम्नलिखित अभियुक्त के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाई का आदेश पारित किया गया। इस वर्ष अब तक कुल 31 अभियुक्तगणों को जिला बदर किया जा चुका है।
*निष्कासित अभियुक्त का नाम व पताः-*
1. सत्यम कुशवाहा पुत्र रामचरित कुशवाहा निवासी मझगाँवा थाना सोहागी जनपद रीवाँ मध्यप्रदेश हाल पता जीएन झाँ हास्टल इलाहाबाद विश्वविद्यालय थाना-कर्नलगंज कमिश्नरेट, प्रयागराज ।
2. सुधाकर यादव उर्फ पप्पू पुत्र स्व० बुधई निवासी रामगढ थाना-होलागढ कमिश्नरेट, प्रयागराज ।
3. असलम पुत्र मुख्तार निवासी बेगम बाजार थाना-धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. शमशाद पुत्र मुस्सन निवासी भीटी थाना-धूमनगंज (वर्तमान में थाना एयरपोर्ट) कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. शंकर जनवारे पुत्र कैलाश जनवारे निवासी ममसी बुजुर्ग थाना कमासिन जनपद बाँदा वर्तमान पता डा0 निसार अहमद के मकान में किराये पर थाना-जार्जटाउन कमिश्ररेट प्रयागराज ।