Breaking News in Primes

माघ मेला 2026: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दारागंज शवदाह स्थल शिवकुटी के पास किया गया स्थानांतरित

0 2

News By- नितिन केसरवानी

प्रयागराज: माघ मेला 2026 के सफल आयोजन एवं मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं तथा स्थानार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। मोरी रोड के पास स्थित दारागंज शवदाह स्थान को अस्थायी रूप से स्थानांतरित कर शिवकुटी के पास स्थापित किया गया है। यह व्यवस्था माघ मेला अवधि के दौरान यातायात सुगमता, भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है।

दिनांक 27 दिसंबर 2025 से लेकर माघ मेला की समाप्ति 15 फरवरी 2026 तक सभी शोकग्रस्त परिवारजन अपने दिवंगत परिजनों के शवदाह संस्कार हेतु शिवकुटी स्थित नए शवदाह स्थल का उपयोग करेंगे। इस दौरान दारागंज शवदाह स्थान पर शवदाह की अनुमति नहीं होगी।

शवदाह के लिए जाने वाले परिजनों को नागवासुकि मंदिर के सामने बनाई गई रिवर फ्रंट रोड के सहारे शिवकुटी पहुंचने की व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। मार्ग पर दिशा-सूचक संकेतक लगाए जा रहे हैं और यातायात पुलिस की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी। शिवकुटी स्थित नए शवदाह स्थल पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

जिला प्रशासन ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह व्यवस्था अस्थायी है और माघ मेला की समाप्ति के बाद पूर्ववत व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!