Breaking News in Primes

बांग्लादेश खुलेआम अराजकता की ओर बढ़ रहा है – जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य

0 5

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: समदा चौराहे पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य की अगुवाई में भाजपा कार्यकताओं ने बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाकर किया विरोध प्रदर्शन।

जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि बांग्लादेश खुलेआम अराजकता की ओर बढ़ रहा है,भारतीय राजनयिकों के दफ़्तर और घरों पर धावा बोल दिया है,और एक हिन्दू अल्पसंख्यक युवक को पेड़ से बांधकर जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी गई साथ ही उसकी कड़ी निंदा करते हुए यह भी कहा कि दीपू चंद्र दास की हत्या केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं,बल्कि समाज की शांति सौहार्द और मानवता पर सीधा हमला है। ऐसी घटनाएं अल्पसंख्यकों में भय का माहौल पैदा कर रही हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,क्योंकि वहां लगातार हिंदुओं की हत्याएं हो रही है और महिलाओं के साथ बलात्कार किया जा रहा है।

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज फौजी,कविता पासी,वरिष्ठ नेता भोलेशंकर कुशवाहा,डीसीएफ चेयरमैन चंद्र दत्त शुक्ल,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवप्रताप मौर्य,ज्योति केसरवानी,मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र साहू,शोशल मीडिया संयोजक जितेंद्र साहू,नीरज मोदनवाल सहित सम्मानित कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!