Breaking News in Primes

नशे में धुत टेम्पो चालक ने पत्रकार को मारी जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे, मौके पर मचा हड़कंप

0 104

News By- हिमांशु उपाध्याय/ निति‌न केसरवानी

कौशाम्बी: भरवारी नगर पालिका परिषद क्षेत्र के मेहता रोड पर मंगलवार शाम सनसनीखेज हादसा होते-होते बच गया। नशे में धुत एक बेकाबू टेम्पो चालक ने ABC TV के जिला पत्रकार हिमांशु उपाध्याय की बाइक में तेज रफ्तार से सीधी टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई और पत्रकार हिमांशु उपाध्याय सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में उनके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, लेकिन वे बाल-बाल बच गए, यह किसी चमत्कार से कम नहीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेम्पो चालक टक्कर मारने के बाद भी नहीं रुका—वह लहराते हुए पास खड़े अन्य लोगों से भी टकरा गया और कुछ ही दूरी पर जाकर धड़ाम से पलट गया, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों को संभाला और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नशे में धुत वाहन चालकों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। जनता ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जोरदार मांग की है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!