Breaking News in Primes

नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी में एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता अभियान का किया गया आयोजन

0 10

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी में दिनांक 28 नवम्बर 2025 को एनसीसी सप्ताह के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक श्री रवि नारायण तिवारी जी ने स्वच्छता का संदेश देकर की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार मिश्र जी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में स्वच्छता, अनुशासन और एकजुटता जैसे गुण अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं और ये गुण व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।

एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट पंकज कुमार जी ने कैडेट्स को प्रेरित करते हुए बताया कि स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम सामूहिक एकता, समन्वय और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे नैतिक मूल्यों को विकसित करते हैं। उन्होंने सभी कैडेट्स से समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक श्री भुवनेश्वर कुमार तिवारी जी ने भी छात्रों को उनके भविष्य हेतु महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया और स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर जोर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!