हमारा कपड़ा बैंक डिपो अभियान में सेवा भाव से जरूरतमंदों तक पहुँच रही इंसानियत की गर्माहट
हमारा कपड़ा बैंक डिपो अभियान में सेवा भाव से जरूरतमंदों तक पहुँच रही इंसानियत की गर्माहट
लोकेशन बकानी जिला झालावाड़ राजस्थान
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
झालावाड़ जिले के बकानी में जारी गरीबों की सहायता और समाज में सेवा भावना का संदेश देने वाला “हमारा कपड़ा बैंक डिपो अभियान” बीते तीन वर्षों से जरूरतमंदों के जीवन में सर्द मौसम की राहत बनकर पहुंच रहा है समाजसेवी श्याम कुशवाह और विपिन उपाध्याय के प्रयासों से शुरू हुआ यह अभियान अब एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है जिसमें समाज के संवेदनशील लोग अपने घरों से पुराने लेकिन अच्छी हालत के कपड़े दान कर रहे हैं। अभियान संचालकों ने बताया कि इस पहल के अंतर्गत किसी भी जरूरतमंद का फोटो या वीडियो नहीं लिया जाता और न ही उनका कोई डेटा या निजी जानकारी संकलित की जाती है। अभियान का उद्देश्य केवल मानवता की सेवा है किसी भी प्रकार का प्रचार या व्यक्तिगत लाभ नहीं।
इस “कपड़ा बैंक डिपो” में समाज से प्राप्त कंबल, दरी, ऊनी वस्त्र, पुरुष, महिला और बच्चों के कपड़े एकत्र किए जाते हैं और फिर पूरी गरिमा और सम्मान के साथ इन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाता है।
तीन वर्षों से लगातार चल रहे इस अभियान ने समाज में यह संदेश स्थापित किया है कि सच्ची सेवा वही है जो बिना दिखावे के, केवल मानवता के लिए की जाए। हमारा मकसद सिर्फ ठंड से राहत नहीं बल्कि समाज में संवेदना जगाना है। इस ठंडी में जरूरत मंद को मदद के लिए श्याम कुशवाह एवं विपिन उपाध्याय अभियान संचालक
अभियान से मदत हेतु बकानी में श्याम कुशवाह
78 777 94 666 वा भवानीमंडी में विपिन उपाध्याय 9785242266 से सम्पर्क कर कपड़ों को दान या वितरण के लिए सम्पर्क कर अपनी मदद उन तक किसी रूप में पहुंचा सकते है।
फोटो : गर्म कपड़ों का वितरण करते अभियान संचालकगण