Breaking News in Primes

अवैध नशा तस्कर पर सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही। गांजा तस्करों से जप्त किया दो लाख पच्चासी हजार रुपए का अवैध गाजा।

0 42

अवैध नशा तस्कर पर सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

गांजा तस्करों से जप्त किया दो लाख पच्चासी हजार रुपए का अवैध गाजा।

अरविंद सिंह परिहार सीधी

नशे के अवैध व्यापार को जड़ से समाप्त करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन, रीवा गौरव राजपूत के निर्देशन व उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र, रीवा हेमंत चौहान के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक सीधी संतोष कुमार कोरी के कुशल नेतृत्व में संचालित विशेष अभियान “प्रहार 2.0”* के तहत लगातार, संगठित एवं लक्ष्य आधारित कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव तथा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारीगण अभियान को गति एवं प्रभाव प्रदान कर रहे हैं। इसी क्रम में विगत 24 घंटों में पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की है।

*यहां हुई कार्यवाही*
*प्रकरण-1थाना बहरी*

थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश पांडे एवं उनकी टीम द्वारा ग्राम शारदा निवासी
आरोपी : दिनेश कोरी पिता छोटेलाल कोरी के कब्जे से 5 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 75,000 बरामद किया जाकर एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

*प्रकरण-2 थाना अमिलिया*

थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बैस एवं टीम ने ग्राम राजगढ़ कोठार में दबिश देकर आरोपी : नक़छेदी पटेल पिता छोटेलाल पटेल (उम्र 47 वर्ष)
से 14 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,10,000 रू. बरामद किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिसम्मत कार्रवाई कर विवेचना में लिया गया है।

*सीधी पुलिस की अपील:-* जिला पुलिस नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों, नेटवर्क एवं आपूर्ति श्रृंखला को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। जनता से अनुरोध है कि ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!