*खलघाट*/
मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं जिसमें धार जिले से राहुल डोंगले ने से प्रदेश सचिव का पद जीत लिया है। इससे पहले भी वे युवा कांग्रेस में प्रदेश सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर और युवा कांग्रेस के लिए उत्तर प्रदेश में काम कर चुके हैं साथ ही धार जिला उपाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। उनकी यह जीत प्रदेश के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच उनकी लोकप्रियता और सक्रीयता को दर्शाती है।राहुल डोंगले के प्रदेश सचिव घोषित होते ही उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनकी नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी अपनी जीत पर चर्चा करते हुए नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव राहुल डोंगले ने इस जीत पर अपने नेता विधायक सचिन यादव, विपक्ष उमंग सिंगार, विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल जी और राधेश्याम मुवेल जी को धन्यवाद देते हुए इसे कार्यकर्ताओं की जीत बताया। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस ने हमेशा से युवाओं के हित ओर भविष्य की बात की है और आगे भी ये लड़ाई जारी रहेगी और उनके मुद्दों को मजबूती से उठाएगी।
फोटो/01/