यातायात माह के तहत कौशाम्बी पुलिस का सघन अभियान, 45 स्थानों पर वाहन चेकिंग, 2485 वाहनों की जांच और 249 ई-चालान जारी
News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: सड़क सुरक्षा को जन-आंदोलन का रूप देने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से यातायात माह नवम्बर-2025 के तहत शुक्रवार को पूरे जनपद में कौशाम्बी पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में यह अभियान सभी थानों एवं यातायात पुलिस द्वारा एक साथ संचालित किया गया।
*45 स्थानों पर 2485वाहन की चेकिंग की गई,*
यातयात प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह परिहार व पुलिस टीमों ने जनपद के 45 प्रमुख चौराहों, मार्गों और बाजार क्षेत्रों में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान लगभग 2485 वाहनों की जांच की गई तथा 249 वाहनों के ई-चालान जारी किए गए।लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट, लाइसेंस, वाहन बीमा और गति सीमा के पालन को लेकर जागरूक किया गया।
एसपी राजेश कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल दंड से बचने का उपाय नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का संकल्प है। हर नागरिक को स्वयं जिम्मेदारी लेनी होगी कि सड़क पर न केवल खुद सुरक्षित चले, बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रखे।
*छात्रों को भी कार्यशाला आयोजित कर यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया*
इसी क्रम में यातायात प्रभारी दिनेश सिंह परिहार के द्वारा थाना पश्चिम शरीरा पुलिस टीम के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, पश्चिम शरीरा में एक विशेष यातायात जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई।इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के मूलभूत नियमों, ट्रैफिक संकेतों, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। सभी विद्यार्थियों ने यातायात नियमों के पालन की शपथ ली और सेफ ड्राइव, सेव लाइफ का संदेश दोहराया।
*आपकी सावधानी ही आपकी सुरक्षा है’ कौशाम्बी पुलिस का संदेश*
कौशाम्बी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सड़क पर चलते समय सभी नियमों का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाएँ,ओवर स्पीडिंग और गलत दिशा में वाहन चलाने से बचें।आपकी सावधानी ही आपकी सुरक्षा है खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
*यातायात माह बना जन-जागरूकता का पर्व*
नवंबर माह भर चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत कौशाम्बी पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षारैलियाँ,छात्र-कार्यशालाएँ, पोस्टर अभियान, और चौराहों पर जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य है हर नागरिक को ट्रैफिक सेंसिटिव बनाना और हर सड़क को सुरक्षित बनाना।