Breaking News in Primes

तालाब में डूबने से 9 वर्षीय छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

0 5

News By-नितिन केसरवानी

कुंडा प्रतापगढ़: शकरदहा के प्राथमिक विद्यालय (द्वितीय) में अध्ययनरत कक्षा 3 का 9 वर्षीय मासूम छात्र शिवांश प्रजापति पुत्र शिवकुमार प्रजापति निवासी धनऊ का पुरवा शकरदहा, विद्यालय से शौच के लिए निकला था, जिसकी बजरंग जनता विद्यालय के सामने स्थित तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई।इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा के विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर एसडीएम कुंडा और एसओ बाघराय से वार्ता की और जल्द से जल्द शव ढूंढ़ने के निर्देश दिए।जिसके पश्चात एसओ बाघराय ने समस्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से शव को तालाब से ढूंढ निकालने में सफलता प्राप्त की। लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत और खोजबीन के बाद शव को तालाब से निकाला जा सका। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।इस मौके पर राघवेंद्र सिंह राजन, रामेंद्र सिंह, हरि भगत, अनीस यादव, मोनू कश्यप, ऋषभ, दीपक भोले आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!