जिलाधिकारी ने सादिकपुर सेमरहा में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामवासियों की समस्यायें, आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड किया प्रदान
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
अधिकारियों को विभागीय योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश
कौशाम्बी: जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने“गॉव की समस्या, गॉव में समाधान के अन्तर्गत आज ग्राम- सादिकपुर सेमरहा में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, लो.नि.वि. को ग्राम के सम्पर्क मार्ग को शीघ्र ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामवासियों से पुष्टाहार, पेंशन, शौचालय का लाभ मिलने, राशन कार्ड, कन्या सुमंगला योजना एवं आवास आदि योजनाओं से लाभान्वित होने की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि छूटे हुए पात्र लोगों को शीघ्र लाभान्वित किया जाय। उन्होंने ग्रामवासियों से पूॅछा कि अध्यापक समय से विद्यालय आते हैं या नहीं, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, बच्चों को पाठ्य पुस्तक का वितरण हुआ या नहीं तथा ठीक प्रकार से शिक्षण कार्य करते हैं कि नहीं, जिस पर ग्रामवासियो ने बताया कि अध्यापक विद्यालय समय से आते हैं एवं ठीक प्रकार से शिक्षण कार्य भी करते हैं। उन्होंने ग्रामवासियों से गांव के सबसे नजदीक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी पर ग्रामवासियों ने बताया कि अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है।

जिलाधिकारी ने उपायुक्त,एन.आर.एल.एम. से कहा कि ग्राम में गठित स्वयं सहायता समूहों को सभी अनुमन्य सुविधायें उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने ग्राम में कराये गये कार्यों का सत्यापन कराने एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण/ट्राई साइकिल आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने गांव में कैम्प लगाकर फार्मर रजिस्ट्री कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड एवं महिलाओं की गोदभराई व बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया।
ग्राम चौपाल में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा एवं कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने ग्रामवासियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।