Breaking News in Primes

मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार से सम्मानित हुए मूुर्तिकार व शिल्पकार

0 5

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज: उ0प्र0 माटीकला बोर्ड-प्रयागराज के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार योजना के तहत मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय आर्शीवाद गेस्ट हाउस जगराम चौराहा, कटरा-प्रयागराज में दिनांक- 06.11.2025 को किया गया। पुरस्कार कार्यक्रम में प्रयागराज मण्डल के जनपदों, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर व कौशाम्बी से प्रजापति समाज से जुड़े अनेकों मूर्तिकारों/शिल्पकारों द्वारा अपनी-अपनी स्वरचित कला कृतियों के साथ प्रतिभाग किया गया। जिनमें उत्कृष्टता के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में निर्णायक मण्डल श्री रवीन्द्र नाथ कुशवाहा ,सदस्य राज ललित कला अकादमी, श्री तलत महमूद ,कला अध्यापक, श्री सौमिक नन्दी, असिसटेन्ट प्रोफसर इलाहाबाद विश्वविधालय, श्रीमती साधना गोस्वामी ,कला अध्यापिका, बेथनी कान्वेंन्ट स्कूल नैनी प्रयागराज द्वारा चयन किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार श्री जंगबहादुर प्रजापति, प्रयागराज, द्वितीय पुरस्कार श्रीमती स्वेता प्रजापति, प्रयागराज, तृतीय पुरस्कार श्री धर्मेंद्र कुमार प्रजापति प्रतापगढ़ को प्रदान किया गया। जिसमें क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः 15000/-12000/-10000/- की धनराशि चेक के माध्यम से तथा प्रमाण-पत्र/स्मृति-चिन्ह्/अंग-वस्त्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गुरू प्रसाद मौर्य, मा0 विधायक फाफामऊ द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। श्री मौर्य द्वारा उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रजापति समाज के लोगों के जीवन स्तर के उत्थान हेतु उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के गठन पर सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि माटीकला की योजनाओं का लाभ प्रजापति समाज के लोगों द्वारा अधिक से अधिक लिया जाये। जिससें उनके द्वारा माटीकला व्यवसाय के अन्तर्गत अन्य तरह-तरह के उत्पाद जैसे माटी का कुकर, कढ़ाही, तवा तथा अन्य सजावटी सामान आदि बनाकर बाजार में अच्छे दाम पर बिक्री कर अपने जीवन स्तर को ऊचा उठा सके। इस अवसर पर जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी प्रयागराज द्वारा माटीकला बोर्ड की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी माटीकला समाज के लोगों से योजनाओ का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर श्री सुनील कुमार, श्री ओम प्रकाश मौर्य, श्री नन्द लाल पटेल, श्री महेंद्र कुशवाहा, श्री विश्राम, श्री अमित कुमार, श्री राम लाल, श्री दिनेश दूबे, श्री आशीष यादव, श्री अनुज उपाध्याय, श्री राजेश पाडे़ आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राकेश मोहन गुप्ता, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय प्रयागराज द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!