Breaking News in Primes

जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्या समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश

0 4

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने उदयन सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्या समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सीएम उद्यमी युवा योजना के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में लम्बित ऋण आवेदनों की बैंकवार समीक्षा के दौरान ऋण आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी बैंकर्स को शीघ्र ऋण आवेदनो को निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि अनावश्यक ऋण आवेदनां को निरस्त न किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत ऋण आवेदनों के प्रभावी अनुश्रवण के लिए मुख्य विकास अधिकारी को विकास भवन में सेल स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजन एवं ओ.डी.ओ.पी. आदि योजनाओं के अन्तर्गत विभिन्न बैंको में लम्बित ऋण आवेदनों की समीक्षा के दौरान बैंकर्स को शीघ्र निस्तारित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक के दौरान पश्चिम शरीरा चौराहे पर 15×20 फिट का चट्टा निर्माण कर व्यापारियों को आवंटित किये जाने एवं सड़क किनारे पटरी (फुटपाथ) बनाने की मांग पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि भूमि का चिन्हांकन कर सम्बन्धित विभागों से एन.ओ.सी. प्राप्त किया जा रहा है।
बैठक में अंतू का पुरवा वार्ड नं0-06 दारा नगर में विद्युतीकरण एवं रास्ता व नाली की समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग पर अधिशासी अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि कार्य प्रगति पर है। बैठक में सराय अकिल स्थित मुक्ति धाम में पेयजल के लिए समर्सिबल सेट लगाये जाने की मांग पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अगली बैठक तक कार्य पूर्ण करा लिया जायेंगा।
बैठक में उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 1144 प्रकरण प्राप्त हुए हैं, जिसमे से 979 प्रकरण निस्तारित हो चुके है तथा 34 प्रकरण विभिन्न विभाग के स्तर पर लम्बित है, जिसमें-कृषि विभाग-20, आबकारी विभाग-01, श्रम विभाग-01, बाट माप विभाग-01, खाद्य एवं औषधि विभाग-02, स्वास्थ्य विभाग-01, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड-07 एवं उ0प्र0 पावर का0लि0-01 जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को लम्बित प्रकरण समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए तथा उपायुक्त उद्योग को निरस्त किए गए आवेदनों की समीक्षा करने के निर्देश दिए कि निरस्त का कारण क्या है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा उद्यमीगण- प्रेम चौधरी व अरविन्द केसरवानी आदि उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!