ओंकारेश्वर में मिलावटी मावा-पेड़े जप्त
ढाई लाख रुपए का प्रसाद सामग्री जप्त, दुकान सील
कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में बड़ी कार्यवाही की।
मंदिर प्रांगण स्थित ओंकार पेड़ा भंडार से मिलावटी मावा पेड़े और मिल्क केक की बिक्री की शिकायत पर जांच की गई।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा की टीम ने दुकान से लगभग 300 किलो मावा पेड़ा (₹1.20 लाख) और 334.50 किलो मिल्क केक (₹1.33 लाख) सहित कुल ₹2.53 लाख मूल्य का माल जप्त किया।
दुकान बिना अनुज्ञप्ति के संचालित पाई गई, जिसे सील कर दिया गया।
कार्यवाही में एसडीएम पंकज वर्मा, नायब तहसीलदार उदय मंडलोई, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राधेश्याम गोले और लैब केमिस्ट विनय साकेत उपस्थित रहे।