Breaking News in Primes

सद्भावना के “आमने सामने” कार्यक्रम में सुनाए संस्मरण,किया सम्मान*

0 2

*सद्भावना के “आमने सामने” कार्यक्रम में सुनाए संस्मरण,किया सम्मान*

खंडवा। सद्भावना मंच कार्यालय पर आज “आमने-सामने” कार्यक्रम में मुंबई में सोनी टीवी इंडिया गॉट टैलेंट कार्यक्रम में प्रशंसनीय एवं हैरत अंग्रेज प्रदर्शन करने एवं चयन पर प्रमोद पटेल एवं कुमारी श्रुति उपमन्यु का संस्थापक प्रमोद जैन की अध्यक्षता में सम्मान किया गया। प्रतियोगियों से उनके अनुभव एवं रोचक प्रश्न भी पूछे गए। मलखंब गुरु दयाराम पटेल ने अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि 1999 में पहली बार नगर निगम प्रांगण में कार्यक्रम किया।बालक बालिकाओं के रुचि लेने पर काफी संघर्ष के बाद इस खेल में ऊंचाइयां मिली।आपने कहा मलखंभ 121 देशों में खेला जाने वाला अंतरराष्ट्रीय खेल बन चुका है।
वहीं प्रतिभागी प्रमोद पटेल ने कहा कि मलाइका अरोड़ा,शान,नवज्योत सिंह सिद्धू आदि ने हमारा उत्साह बढ़ाया।श्रुति ने कहा मलखंभ के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर भी जाया जा सकता है।
अनीता धोत्रे ने कहा कि लोगों को सफलता तो नजर आती है लेकिन इन प्रशिक्षकों के पांव के छाले नजर नहीं आते। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन,उपाध्यक्ष पूर्व डीएसपी आनंद तोमर,डॉ ज च चौरे,सुरेन्द्र गीते,गणेश भावसार,त्रिलोक चौधरी,नितिन मुदलियार,कमल नागपाल,एन के दवे,अर्जुन बुंदेला,ललित चौरे,राधेश्याम शाक्य,अनिता धोत्रे,आकांक्षा सिसोदिया,सुनील सोमानी,महेश मूलचंदानी,करण लखोरे,कैलाश पटेल आदि उपस्थित रहे।श्री पटेल ने सद्भावना मंच का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!