“बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ के चुनाव में अध्यक्ष बने संदीप तो सचिव साहिल”
किरंदुल: नगर में पिछले 5 दशक से संचालित व्यापारी संघ का त्रिवार्षिक चुनाव 3 नवम्बर को सम्पन्न कराया गया। बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ के बैनर तले हुए इस चुनाव में व्यापारियों ने 97 प्रतिशत मतदान कर इतिहास बनाते हुए अपना नेता चुना। इस चुनाव में 7 पदों के लिए 22 उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें तीन पैनल के साथ अध्यक्ष पद के लिए एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी अपना किस्मत आजमाया। सभी पदों में कांटे की टक्कर थी। जिसमे अध्यक्ष पद पर संदीप साव ने कब्जा किया। वही सचिव बने साहिल छालिवाल। उपाध्यक्ष पद पर अनिशा प्रदीप शंकरन व सुभाष हलदर विजयी रहे। सह सचिव पद पर बाप्पी मजूमदार व संदीप गुप्ता ने जीत दर्ज की। कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर व्यापारियों ने के रघु राव पर भरोसा करते हुए भारी मतों दे जीत दिलाई। चुनाव परिणाम के बाद चुनाव संचालन समिति के सदस्य बबलू सिद्दकी, मनोज छालीवाल, जितेन्द्र गुप्ता, गणेश गुप्ता व अन्य सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जीत की बधाइयाँ देते हुए व्यापारी हित मे बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं दी।