Breaking News in Primes

धामनोद के गुलझरा से दूधी के बीच लगता है रोजाना जाम राहगीर परेसान

0 46

धामनोद से इंदौर जाने वाले मुख्य मार्ग पर आए दिन लगने वाला लंबा जाम अब क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत बन गया है। मुख्य कारण है मार्ग किनारे बनाई गई जिनिंग फैक्ट्रियों के बाहर टोल काटा (कपास तौलने का स्थान), जहां प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली कपास लेकर पहुंचते हैं। इन वाहनों के सड़क पर खड़े रहने से यातायात बुरी तरह बाधित हो जाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिनिंग मालिकों ने शासन के नियमों की अनदेखी करते हुए सड़क किनारे टोल काटे बना रखे हैं। जब वाहन लोडिंग-अनलोडिंग के लिए रुकते हैं, तो मुख्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। यह स्थिति खासकर धामनोद-इंदौर हाईवे पर लगातार देखने को मिल रही है।

इस जाम का असर सिर्फ यात्रियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह किसी बड़े हादसे को न्योता भी दे रहा है। गौरतलब है कि धामनोद से कुछ दूरी पर भेरू घाट ब्लैक स्पॉट के रूप में जाना जाता है, जहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। दुर्घटना के बाद घायल व्यक्तियों को धामनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जाता है, लेकिन अगर मार्ग जाम हो, तो एंबुलेंस तक फंस जाती है। यह स्थिति किसी भी दिन बड़ा संकट खड़ा कर सकती है।

स्थानीय नागरिकों ने कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया, मगर प्रभावशाली जिनिंग फैक्ट्री मालिकों के आगे प्रशासन अब तक मौन नजर आता है। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि शासन तत्काल हस्तक्षेप करे और सड़क किनारे बने इन टोल काटों को या तो हटवाए या उनके लिए वैकल्पिक स्थान निर्धारित करे।

जनता का कहना है कि सरकार और प्रशासन को आम जनता की सुविधा को प्राथमिकता देनी चाहिए। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो किसी दिन यह जाम एक भयावह हादसे का कारण बन सकता है। धामनोद क्षेत्र की जनता अब ठोस कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!