Breaking News in Primes

जनजाति विकास मंच ने कराया द्वितीय वर्ष का बिरसा मुंडा कबड्डी टूर्नामेंट

0 49

लोकेसन-धामनोद

 

 

जनजाति विकास मंच ने कराया द्वितीय वर्ष का बिरसा मुंडा कबड्डी टूर्नामेंट

 

जनजाति विकास मंच ब्लॉक धरमपुरी, जिला धार द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में द्वितीय वर्ष भगवान बिरसा मुंडा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धामनोद में संपन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता में धरमपुरी ब्लॉक की विभिन्न टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फाइनल मुकाबला शिव शक्ति दसोडा और गवर्नमेंट कॉलेज धामनोद के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए शिव शक्ति दसोडा ने विजय हासिल की और विजेता टीम बनी। उपविजेता रही गवर्नमेंट कॉलेज धामनोद की टीम।

विजेता और उपविजेता टीमों को जनजाति विकास मंच द्वारा आकर्षक शील्ड भेंट की गई, वहीं इनाम राशि का वितरण आगामी जनजाति गौरव दिवस 15 नवंबर 2025 को धामनोद में आयोजित भव्य कार्यक्रम में किया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राकेश चौधरी (खंड कारवा) एवं श्री युवराज मुवेल (जिला सह-मीडिया प्रमुख) द्वारा किया गया। विशेष अतिथि के रूप में श्री रामप्रकाश मच्छार उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता का संचालन जनजाति विकास मंच ब्लॉक उपाध्यक्ष सोहन कन्नौज द्वारा किया गया, जबकि ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रकाश भाभर ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में सहयोग के रूप में दीपक चौहान, सोहन वास्केल (धोनी) – जनभागीदारी अध्यक्ष धामनोद, मूलचंद जनरेल – विधायक प्रतिनिधि, चैनसिंह वास्केल – सरपंच संघ अध्यक्ष, भारत परिहार, जितेंद्र फौजी, विष्णु कर्मा, रवि पटेल, भावेश सिसोदिया (सरपंच), रवि प्रजापत सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में खिलाड़ियों और अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों को याद करते हुए उनके बलिदान और योगदान को नमन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!