Breaking News in Primes

अझुवा में खाटू श्याम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन

0 22

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

बाबा का सजा भव्य दरबार , जागरण और झांकियों ने किया मनमोहित

कौशाम्बी: आदर्श नगर पंचायत अझुवा के सब्जी मंडी में रविवार शाम श्याम बाबा जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और भव्य तरीके से मनाया गया साथ ही भव्य दरबार सजाया गया कार्यक्रम में इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा, फूलों की होली,छप्पन भोग लगाया गया।कार्यक्रम के आयोजक श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा जागरण का आयोजन किया गया।

इस भव्य भजन में हजारों की संख्या में श्याम श्रद्धालु आए थे सभी ने भक्ति गानों और भजनों का आनंद लिया प्रयागराज से आए सिंगर प्राची उपाध्याय सिंगर आदित्य कुमार सहगल द्वारा गए गए भजनों पर वहां मौजूद सभी लोग झूमने को मजबूर हो गए पूरा सब्जी मंडी और आसपास क्षेत्र श्याम बाबा के जयकारों से गूंज उठा जागरण कार्यक्रम रात 9:00 बजे से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा इस दौरान आकर्षक झांकियां श्याम श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा है। भजन गायक मंडली ने खाटू श्याम बाबा के भक्ति रस में डूबी एक से बढ़कर एक भक्ति गीत व भजन प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया उनके गाए भजनों में सांवली सरकार तेरी लीला अपरंपार***नीले घोड़े लाल लगाम**आज खाटू में श्याम पधारे मंगल गाए नर नारी सारे ढोल नगाड़े बजे प्यारे आज खाटू में श्याम पधारे*देर रात तक चले महोत्सव में श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का अलौकिक श्रृंगार किया गया था बीच-बीच में होती पुष्प वर्षा और भक्त भजनों से कार्यक्रम स्थल प्रभु श्री श्याम खाटू वाले के रंग में रंग गया कार्यक्रम संपन्न होने पर भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया इस मौके पर प्रमुख रूप से श्री खाटू श्याम मित्र मंडली अमन केसरवानी ,ऋषभ केसरवानी, हिमांशु केसरवानी ,अनिमेष साहू सहित हजारों श्याम भक्त मौजूद रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!