News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: भरवारी कोखराज थाना क्षेत्र के पांडेयमऊ गांव स्थित एक मंदिर में रविवार सुबह 85 वर्षीय वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह पूजा करने पहुंचे ग्रामीणों ने शव देखा, जिसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 12 कृष्णा नगर स्थित चक माहपुर पांडेयमऊ गांव में हुई। मृतक की पहचान अर्जुन विश्वकर्मा (85) पुत्र स्व. रामस्वरूप के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने जब सुबह मंदिर में वृद्ध का शव चुल्ले से लटका देखा तो वे सन्न रह गए। मृतक के भतीजे शिव पूजन विश्वकर्मा ने बताया कि उनके चाचा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह अविवाहित थे और बीते कई महीनों से उनका इलाज चल रहा था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर,आगे की कार्रवाई में जुटे।