*धुलकोट। बुरहानपुर*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
शासकीय महाविद्यालय धुलकोट में संपन्न हुआ राष्ट्रीय वेबीनार

उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज शासकीय महाविद्यालय धुलकोट में “उच्च शिक्षा के प्रसार में ई कंटेंट की उपयोगिता वर्तमान परिदृश्य में” विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार के मुख्य संरक्षक डॉ आर सी दीक्षित, अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा विभाग इंदौर संभाग इंदौर एवं संरक्षक एवं प्राचार्य डॉ मनीषा साकल्ले, प्राध्यापक गणित, पंडित जवाहरलाल नेहरू शासकीय महाविद्यालय नेपानगर के संरक्षण में आयोजित किया गया। वेबीनार का संचालन डॉ महिमा बाजपेई ने प्राचार्य से अनुमति लेते हुए किया गया। वेबीनार में स्वागत उद्बोधन प्राचार्य डॉ मनीषा साकल्ले द्वारा दिया गया जिसमें वेबीनार से जुड़े मुख्य अतिथियों, विषय विशेषज्ञों, प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए, वेबिनार विषय ई – कंटेंट की उच्च शिक्षा में आवश्यकता को बताया तथा वेबिनार समिति को शुभकामनाएं प्रेषित की गई। डॉ सीमा सोनी द्वारा वेबीनार के प्रथम वक्ता डॉक्टर सोमेश विश्वकर्मा , डिप्टी लाइब्रेरियन दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली का विस्तृत परिचय प्रस्तुत किया गया एवं व्याख्यान हेतु आमंत्रित कियागया। डॉ विश्वकर्मा ने बताया की ई कन्टेंट एवं डिजिटलाइजेशन उच्च शिक्षा संस्थानों , पुस्तकालयो, विद्यार्थियों तथा शोध कर्ताओं को अध्यापन सामाग्री सहज रूप से कभी भी कही से भी उपलब्ध कराने का माध्यम है। ई – कंटेंट वर्तमान में नई पीढ़ी की सटीक सूचना प्राप्ति के लिए एक वरदान साबित हो रहा है। वेबीनार के द्वितीय वक्ता डॉ संतोष गुप्ता , पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग राजस्थान विश्वविद्यालय , जयपुर,का परिचय महाविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ मनोज बागले ने दिया । डॉ गुप्ता ने ई – कन्टेंट को 5 R अर्थात् रिटेन, रिवाइस , रियूज़, रीमिक्स, रीडिस्ट्रीब्यूट की उपयोगिता बताते हुए निःशुल्क शोध प्रकाशन की जानकारी दी और ई पोर्टल को प्रायोगात्मक रूप में प्रस्तुत किया। वेबिनार में विषय वस्तु आधारित शोध सारांश की भी प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुति दी गई जिसमें डॉ दिलीप भीमराव गिरहे महाराष्ट्र ने ” *उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ई कंटेंट का बढ़ता प्रयोग “* तथा डॉ एन मोहना तमिलनाडु ने.” *शिक्षा के क्षेत्र में ई कंटेंट का बढ़ता प्रयोग “*.विषय पर अपना शोध सारांश प्रस्तुत किया।इसके अतिरिक्त लगभग 10 प्रतिभागियों ने अपने शोध पत्र प्रकाशन हेतु प्रस्तुत किए है। वेबिनार के सफल आयोजन के लिए संरक्षक प्रमुख वक्ताओं, शोधार्थियों, प्रतिभागियों, विद्यार्थियों तथा महाविद्यालय वेबिनार आयोजन समिति का आभार डॉ कृष्णा मोरे द्वारा व्यक्त किया गया। वेबीनार में महाविद्यालय स्टाफ से प्रशासनिक अधिकारी डॉ कन्हैया चौहान, सहायक प्राध्यापक डॉ प्रमोद गुप्ता, डॉ महिमा बाजपेयी, डॉ सीमा सोनी,डॉ कृष्णा मोरे, डॉ मशाहिद खान, डॉ मनोज बागले, डॉ अजय बामने एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
*धुलकोट। संवाददाता दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*