Breaking News in Primes

7 लाख 50 हजार के 750 ग्राम एमडी पाऊडर और 20 हजार के 10 किलो डोडाचुरा साथ दो तस्कर पुलिस गिरफ्तार में

0 42

7 लाख 50 हजार के 750 ग्राम एमडी पाऊडर और 20 हजार के 10 किलो डोडाचुरा साथ दो
तस्कर पुलिस गिरफ्तार में

*भवानीमंडी की ग्राम कालीतलाई का तस्कर मंदसौर में धराया*

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के दौरान कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक मंदसौर विनोद कुमार मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह भास्कर के निर्देशन में थाना प्रभारी नईआबादी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में दो तस्करो को मोटरसाईकल से एमडी पाऊडर एवं डोडाचुरा परिवहन करने के दौरान पकडने में सफलता मिली।
*कार्यवाही का विवरणः* – 27 अक्टूबर को थाना नईआबादी पर मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति हिरो पेशन प्लस मोटर सायकल नंबर
एमपी 14 एमएच 9506 से एम.डी. पावडर तथा सफैद प्लास्टिक के कट्टे में डोडाचुरा भरकर सीतामऊ डिगाव होते हुए मंदसौर हाईवे तरफ जाने वाले है यदि तुरंत नाकाबंदी कर चैकिंग की जाए तो उक्त व्यक्तियो को मय अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा एवं एमडी पाऊडर के पकडने मे सफलता मिल सकती है।
सूचना मिलते ही थाना नई आबादी टीम द्वारा घेराबंदी कर सीतामऊ रोड पर बंजारी बालाजी मंदिर गेट के पास मुखबीर सुचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी उमराव सिंह पिता मैहताब सिंह सोंधिया राजपुत उम्र 37 वर्ष निवासी गरडा चौकी चंदवासा थाना शामगढ एवं राजेन्द्र सिंह उर्फ नैपाल सिंह पिता मान सिंह सोंधिया राजपुत उम्र 36 वर्ष निवासी कालीतलाई थाना भवानी मंडी राजस्थान के कब्जे से एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए अवैध मादक पदार्थ 750 ग्राम एमडी पाऊडर जिसकी की कीमत 7 लाख 50 हजार आंकी गई एवं 10 किलोग्राम डोडाचुरा जिसकी कीमत 20 हजार रुपये आंकी गई के साथ तस्करी में प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल हीरो पेशन प्लस रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 14 एमएच 9506 को जप्त कर आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 228/25 धारा 8/15,22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
*जप्त सामग्रीः-* 750 ग्राम एमडी पाऊडर कीमत 7,50,000 रुपये,
10 किलोग्राम डोडाचुरा कीमत 20,000 रुपये के साथ
एक हीरो पेशन प्लस मोटर सायकल नंबर
एमपी 14 एमएच 9506 जिसकी कीमत 50,000 रुपये आंकी गई है।
को आरोपियों के कब्जे से जब्त किया गया।
*गिरफ्तार आरोपीः-*
01. उमराव सिंह पिता मैहताब सिंह सोंधिया राजपुत उम्र 37 वर्ष निवासी गरडा चोकी चंदवासा थाना शामगढ
02. एवं राजेन्द्र सिंह उर्फ नैपाल सिंह पिता मान सिंह सोंधिया राजपुत उम्र 36 वर्ष निवासी काली तलाई
थाना भवानीमंडी जिला झालावाड राजस्थान।
*फरार आरोपीः-* 01.धीरप उर्फ धीरज सिंह पिता शिव सिंह सोंधिया राजपुत निवासी गरडा चौकी चंदवासा थाना शामगढ
02. धीरप सिंह सोंधिया राजपुत नि घाटाखेडी
*पुलिस टीम:-*
उक्त कार्यवाही में उनि कुलदीप सिंह राठौर थाना प्रभारी नई आबादी व थाना नई आबादी टीम का सराहनीय योगदान रहा।
*फोटो :~ पुलिस दल की गिरफ्त में आरोपी*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!