महिला डॉक्टर ने की खुदकुशी हथेलियों पर सुसाइड नोट लिखा
इस बड़बोली भ्रष्टाचारी सरकार मे डॉक्टर ताक सुरक्षित नहीं
महिला डॉक्टर ने की खुदकुशी हथेलियों पर सुसाइड नोट लिखा
इस बड़बोली भ्रष्टाचारी सरकार मे डॉक्टर ताक सुरक्षित नहीं
सुसाइड नोट में पुलिस अधिकारी पर रेप का आरोप..लगाया
महाराष्ट्र । CM फडणवीस ने पुलिस अधीक्षक से घटना की जानकारी ली..संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया. सुसाइड नोट के अनुसार, डॉक्टर ने लिखा है..कि PSI गोपाल बदने ने पाँच महीने..में उनके साथ चार बार बलात्कार किया….और दूसरे पुलिस अधिकारी प्रशांत बनकर ने उन्हें मानसिक रूप से..प्रताड़ित किया.
इस चौंकाने वाले खुलासे से पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया…पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और सुसाइड नोट.की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है.
